रांची. एचइसी सप्लाई कर्मी प्रबंधन के आश्वासन के बाद मंगलवार से मुख्यालय व तीनों एडमिन बिल्डिंग कार्यालय को बंद नहीं करेंगे. इस संबंध में मनोज पाठक ने बताया कि सोमवार को पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव की मध्यस्थता में प्रबंधन व सप्लाई कर्मियों की बैठक मुख्यालय में हुई. बैठक में सप्लाई कर्मियों को अपने कार्यस्थल व प्लांटों में जाने की अनुमति देने पर चर्चा हुई.
इएसआइ सुविधा बहाल होगी
प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक ने सप्लाई कामगार प्रतिनिधियों से कहा कि प्लांट के अंदर ले जाने के लिए और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ दिनों के लिए कार्यालय को खुला रखना जरूरी है. अगर कार्यालय खुला रहेगा, तभी प्रबंधन प्रक्रिया पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि छह माह के लिए सीधे तौर पर सप्लाई कर्मियों को प्रबंधन प्लांट के अंदर ले जायेगा. प्लांट के अंदर जाते ही इएसआइ सुविधा बहाल की जायेगी. सभी कामगारों को वेज स्लिप भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सप्लाई कर्मियों के बिना प्लांट को नहीं चलाया जा सकता. सप्लाई कर्मी धैर्य बनाये रखें. कंपनी सुचारू रूप से चलेगी,तो सभी मांगों का हल निकाला जायेगा.
प्रबंधन को मोहलत देने पर बनी सहमति
वहीं मनोज पाठक ने कहा कि वार्ता के बाद धरना स्थल पर सप्लाई कामगार प्रतिनिधियों ने बैठक कर आम सहमति बनायी कि कुछ समय के लिए प्रबंधन को मोहलत दी जाये. मुख्यालय और कार्यालय बंद नहीं किया जायेगा. सप्लाई कर्मी धरना स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से रहेंगे. प्रबंधन के साथ वार्ता में अजय नाथ शाहदेव, मनोज पाठक, रंथू लोहरा, प्रमोद कुमार, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, शहनाज अंसारी, विजय साहू, शारदा देवी, विशाल सिंह और प्रबंधन की ओर से निदेशक कार्मिक, निदेशक उत्पादन और प्लांटों के महाप्रबंधक प्रमुख मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है