भारी उद्योग मंत्री ने एचइसी की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रालय से एचइसी की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल के बाद श्री जावड़ेकर ने एचइसी की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 3:52 AM

पुनरुद्धार : एचइसी प्रबंधन ने मंत्रालय से मांगा है 2250 करोड़ रुपये का पैकेज

रांची : भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रालय से एचइसी की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल के बाद श्री जावड़ेकर ने एचइसी की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 13 जुलाई को भारी उद्योग मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी. श्री मुंडा ने मंत्री से एचइसी के पुनरुद्धार को लेकर चर्चा की थी. इस पर भारी उद्योग मंत्री ने श्री मुंडा को आश्वासन दिया था कि जल्द ही एचइसी पर समीक्षा बैठक बुलायेंगे.

हाल ही में एचइसी प्रबंधन की ओर से एचइसी की स्थिति पर रिपोर्ट एचइसी के सीएमडी को भेजी थी. वहीं करीब एक माह पहले एचइसी प्रबंधन ने कंपनी के पुनरुद्धार के लिए मंत्रालय को योजना भेजी थी. एचइसी प्रबंधन ने 2250 करोड़ का पैकेज मंत्रालय से मांगा है. इस पैकेज में 1270 करोड़ मशीनों के आधुनिकीकरण के लिए व शेष राशि अन्य बकाये के भुगतान व वर्किंग कैपिटल के लिए है.

एचइसी प्रबंधन ने पैकेज की राशि की व्यवस्था का जिक्र जमीन बेच कर करने की बात कही है. करीब 400 एकड़ जमीन सरकारी संस्थानों को देने की भी बात कही गयी है. इसके लिए प्रबंधन ने आवासीय परिसर में जमीन भी चिह्नित किया है. वहीं एचइसी के अधिकारी ने कहा कि हालांकि पिछले एक वर्ष से मंत्रालय एचइसी को लेकर गंभीर नहीं है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि श्री मुंडा द्वारा मंत्री से मिलने के बाद सरकार एचइसी पर कोई सकारात्मक निर्णय ले.

एचइसी में सीएमडी की नियुक्ति के लिए जल्द निकलेगा विज्ञापन

एचइसी में सीएमडी की नियुक्ति के लिए जल्द ही विज्ञापन निकलेगा. भारी उद्योग मंत्रालय ने सीएमडी की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. संभावना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह तक विज्ञापन निकल जायेगा. वर्तमान में भेल के सीएमडी नलीन सिंघल एचइसी के सीएमडी के प्रभार में हैं.

Next Article

Exit mobile version