15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: विदाई से पहले जमकर बरसेगा मानसून, भारी बारिश के बाद गुलाबी ठंड देगी दस्तक

झारखंड से मानसून के वापसी का समय आ गया है. विदाई से पहले राज्य के कई जिलों में मानसून जमकर बरसेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. विभाग की मानें तो भारी बारिश के बाद झारखंड में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा.

Ranchi News: मौसम विभाग के अनुसार, रांची सहित झारखंड के कई हिस्सों में दो अक्टूबर तक रुक-रुक कर बारिश होगी. इसके बाद अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी. इससे धीरे-धीरे ठंड का अहसास होने लगेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, इन दिनों गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 30 सितंबर को राज्य के दक्षिणी व पश्चिमी भाग में भारी वर्षा के संकेत हैं. मौसम विभाग ने 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक पूरे राज्य के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इधर, गुरुवार को भी राजधानी सहित कई इलाकों में दोपहर में झमाझम बारिश हुई. यहां कुछ इलाके में 15 मिमी तक बारिश दर्ज की गयी है, जबकि मौसम विभाग के रिकार्ड में 04.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. दो घंटे की ही बारिश से शहर के कई हिस्सों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. 15 अक्टूबर 2023 तक मानसून के झारखंड से लौटने की संभावना है.

  • अक्टूबर के पहले हफ्ते तक होगी बारिश, दो अक्टूबर से गिरेगा तापमान

  • 30 सितंबर को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी इलाके में हो सकती है भारी बारिश

  • मौसम विभाग ने 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक के लिए जारी किया ‘येलो अलर्ट’

  • विभाग ने 15 अक्टूबर तक मानसून के झारखंड से लौटने की संभावना जतायी

बंगाल की खाड़ी में बनी है निम्न दबाव की स्थिति

झारखंड में बारिश होने की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव वाला क्षेत्र काफी मजबूत स्थिति में है. जो धीरे-धीरे एक तरफ म्यंमार और दूसरी तरफ ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक वर्षा पालगंज (गिरिडीह) में 44.4 मिमी रिकार्ड किया गया है.

झारखंड में अब भी सामान्य से 28 प्रतिशत कम है बारिश

झारखंड में अब भी सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है. एक जून 2023 से 28 सितंबर 2023 तक सामान्य वर्षापात 1013.3 मिमी है, लेकिन अब तक झारखंड में 732.9 मिमी बारिश ही हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो राज्य में बारिश की सबसे अच्छी स्थिति गोड्डा और साहिबगंज की है. गोड्डा में सामान्य वर्षापात 906.4 मिमी है, जबकि यहां अब तक 956.2 मिमी बारिश हो चुकी है. इसी प्रकार साहिबगंज में सामान्य वर्षापात 1181.7 मिमी है, जबकि यहां अब तक 1244.1 मिमी बारिश हो गयी है. वहीं, बारिश की सबसे खराब स्थिति चतरा की है. यहां सामान्य वर्षापात 939.8 मिमी है, जबकि अब तक यहां 442.6 मिमी यानि 53 प्रतिशत कम बारिश हुई है. रांची में सामान्य वर्षापात 1021.5 मिमी है, जबकि यहां अब तक 753 मिमी बारिश हुई है. यानी यहां अब भी 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

Also Read: रांची में झमाझम बारिश, बिजली कड़की, झारखंड में इन दो दिनों के लिए भारी वर्षा का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें