Ranchi news : अगले तीन दिनों तक रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार
पिछले 24 घंटे में सिमडेगा में सबसे अधिक 119 मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अगले तीन दिनों तक राज्य में मॉनसून की गतिविधि सामान्य रहेगी.
रांची. झारखंड में शनिवार को मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा के जलडेगा में हुई. वहां करीब 119 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं, बहरागोड़ा में 80, जमशेदपुर में 50, चंदवा और हजारीबाग में 35-35 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अगले तीन दिनों तक मॉनसून की गतिविधि सामान्य रहेगी. रामगढ़, रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व प सिंहभूम में कई स्थानों पर भारी बारिश होगी.
ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
19 अगस्त को पूर्वी व प सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. संताल और गढ़वा को छोड़ अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान किया गया है. 20 अगस्त को सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. मॉनसून थोड़ा कमजोर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है