Loading election data...

झारखंड में बरस रहा हथिया नक्षत्र, हो रही घनघोर वर्षा, ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में हथिया नक्षत्र में घनघोर वर्षा हो रही है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का भी झारखंड में अच्छा असर दिख रहा है. इसके कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. इसे लेकर साहिबगंज और आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.

By Jaya Bharti | October 1, 2023 1:19 PM

Jharkhand Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम है, वह 24 घंटे में पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचेगा. अगले 24 घंटे में इसके और प्रभावी होने की उम्मीद है. जिसके बाद कई जिलों में भारी बारिश होगी. लो प्रेशर एरिया झारखंड में 30 सितंबर से ही इसका असर दिखने लगा है. कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. चार अक्टूबर तक इसका असर रहेगा. पांच अक्तूबर से इसमें थोड़ी कमी होगी. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस दौरान गर्जन और वज्रपात की आशंका है. एक अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसमें सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रांची और लोहरदगा शामिल हैं. दो अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी संताल में भारी बारिश हो सकती है. तीन अक्टूबर को पश्चिमी वाले इलाके में ज्यादा बारिश होगी. इसमें पलामू प्रमंडल और आसपास वाले जिले शामिल हैं. मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि इस दौरान गर्जन और वज्रपात से बचने की जरूरत है.

  • 1 अक्टूबर को सिमडेगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, धनबाद और लोहरदगा व आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी.

  • 2 अक्टूबर को साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज, हजारीबाग और कोडरमा समेत पूरे उत्तर-पूर्वी संताल में भारी बारिश की संभावना है.

  • 3 अक्टूबर को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, सिमडेगा और आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी.

  • 4 अक्टूबर को भी राज्य के कई जिलों में बारिश होगी.

इन जिलों में 3 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के साहिबगंज, धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार साहिबगंज सहित आसपास के इलाके में शनिवार से 3 अक्टूबर तक करीब 80 एमएम बारिश होने की संभावना है. इसलिए इस क्षेत्र को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. विभाग के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और तापमान में भी चार से पांच डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. लोगों को धीरे-धीरे ठंड का एहसास होने लगेगा. मौसम वैज्ञानिक वीके मेहता के अनुसार 30 सितंबर को 15 एमएम, एक अक्टूबर को-11 एमएम, दो अक्टूबर को 35 एमएम, तीन अक्टूबर को 18 एमएम बारिश होने की संभावना है. गर्जन के साथ कड़ी, हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. क्योंकि साहिबगंज जिला पश्चिम बंगाल से सटा है. संभावना है कि 10 से 15 अक्तूबर तक मानसून की समाप्ति हो सकती है, और फिर ठंड का एहसास होने लगेगा.

हथिया नक्षत्र में घनघोर बारिश

बता दें कि अभी हथिया नक्षत्र चल रहा है. हथिया नक्षत्र में घनघोर बारिश होती है, पूरे आसमान में काले बादल छाए रहते हैं, जिसका असर झारखंड में साफ दिख रहा है. हथिया नक्षत्र में बारिश के दौरान गर्जन और वज्रपात की संभावना काफी ज्यादा होती है. इसलिए मौसम विभाग ने इससे बचने की सलाह दी है. कुल मिलाकर इस बार झारखंड के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई है. सबसे अच्छी बारिश साहिबगंज और गोड्डा जिले में हुई है. इन दोनों जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. राज्य के कुछ जिलों में अच्छी बारिश से किसानों को काफी फायदा मिला है. खासकर खरीफ फसल की बेहतर तरीके से पैदावार हो सकती है. हथिया नक्षत्र के कारण अभी और बारिश होगी. उम्मीद है कि इससे बाकि जिलों में बारिश की कमी दूर हो जाएगी.

Also Read: Jharkhand Weather: विदाई से पहले जमकर बरसेगा मानसून, भारी बारिश के बाद गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Next Article

Exit mobile version