Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में 14 सितंबर तक भारी बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं. रांची स्थित मौसम केंद्र (IMD Ranchi) ने सोमवार को यह जानकारी दी है. मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से बताया गया है कि 13 और 14 सितंबर को कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. 13 सितंबर को झारखंड के उत्तरी तथा मध्य हिस्सों में जबकि 14 सितंबर को उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है.
मध्य झारखंड में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ जिले आते हैं, जबकि उत्तरी हिस्से में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू और गढ़वा जिले आते हैं. 14 सितंबर को उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी संताल परगना के 8 जिलों में कुछ जगहों पर उस दिन भारी बारिश हो सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन, 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी
राजधानी रांची में 16 सितंबर तक बारिश होने के संकेत मौसम विभाग ने दिये हैं. कहा है कि 13 और 14 सितंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं, 15 एवं 16 सितंबर को एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है.
सोमवार को राजधानी रांची हुई बारिश से सड़कों पर तालाब जैसा दृश्य देखा गया. सड़कें जाम हो गयीं. निचले इलाके में जलजमाव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. डोरंडा स्थित देवेंद्र माझी चौक के समीप मुख्य सड़क पर बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.
निगम की ओर से झाड़ू के सहारे पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अत्यधिक पानी होने और सड़क पर वाहनों के दबाव के कारण महिला सफाईकर्मी इसमें सफल नहीं हो पायीं. सीएनजी के लिए ऑटो की लाइन ने भी ट्रैफिक की समस्या बढ़ा दी.
झारखंड में अब तक सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई है. मानसून के सीजन में अब तक राज्य में 899.6 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 676.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. राज्य के कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सुखाड़ की स्थिति पर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. इसमें किसानों को राहत देने पर चर्चा की जायेगी.
पश्चिमी सिंहभूम, रांची, रामगढ़, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो में अब तक सामान्य बारिश हुई है. बता दें कि सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश को सामान्य मानसून माना जाता है.
मौसम विभाग की ओर से कई तरह से अलर्ट जारी किये जाते हैं. ग्रीन अलर्ट में हल्की से बहुत हल्की बारिश होती है. इस दौरान 2.5 मिलीमीटर से कम वर्षा होती है. येलो अलर्ट में मध्यम दर्जे की वर्षा 15.6 से 64.4 मिलीमीटर तक वर्षा होती है. ऑरेंज अलर्ट में भारी वर्षा होती है. इस दौरान 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होती है. रेड अलर्ट में 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होती है. इसे बहुत भारी बारिश कहते हैं.