Monsoon, Weather Forecast, Jharkhand In PICS: रांची, लोहरदगा समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश
Monsoon, Weather Forecast, Jharkhand : रांची : झारखंड की राजधानी रांची समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. सोमवार (15 जून, 2020) की शाम को 5 बजे के बाद काले बादल घिर आये और मेघ गर्जन शुरू हो गयी. इसके साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने दिन में ही 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी.
Monsoon, Weather Forecast, Jharkhand : रांची : झारखंड की राजधानी रांची समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. सोमवार (15 जून, 2020) की शाम को 5 बजे के बाद काले बादल घिर आये और मेघ गर्जन शुरू हो गयी. इसके साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने दिन में ही 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. शाम 5:30 बजे तक रांची में 28 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी थी. हालांकि, इसके बाद फिर से शाम में बारिश का दौर शुरू हुआ.
मौसम केंद्र ने कोडरमा, हजारीबाग, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, पाकुड़ एवं दुमका में वर्षा एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. मौसम केंद्र के निदेशक एसडी कोटाल ने कहा कि समय से दो दिन पहले झारखंड में प्रवेश करने वाले मानसून ने पूरे प्रदेश को आच्छादित कर लिया है.
राजधानी रांची में कुछ ही देर की वर्षा से शहर के कई इलाकों में पानी जम गया. इससे एक घंटा पहले ही लोहरदगा एवं गुमला जिला में घनघोर बारिश शुरू हो गयी थी. गुमला में दोपहर बाद से ही मौसम खराब है. रुक-रुककर बारिश हो रही है. करीब पांच बजे तक मूसलाधार बारिश हुई. एक घंटे की बारिश से जो कुछ लोग सड़क पर घूम रहे थे. वे भागकर घर पहुंच गये. पांच बजे के बाद से ही आसमान में बादल छाये हैं.
बोकारो में मानसून का अलग ही रूप देखने को मिला. दिन में रिमझिम बारिश की शुरुआत हुई, जो दोपहर बाद झमाझम बारिश में तब्दील हो गयी. बारिश की रफ्तार ऐसी थी कि एक घंटा तक बोकारो स्वत: लॉकडाउन की स्थिति में आ गया. जो जहां था, वहीं रहने को विवश हो गया. सुबह 8 बजे से 9 बजे तक झमाझम बारिश हुई. कुछ देर के अंतराल के बाद दोपहर में फिर बारिश शुरू हो गयी. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. जगह-जगह पानी जमा हो गया.
मौसम विभाग ने शाम 6 बजे एक बुलेटिन जारी कर गढ़वा, लातेहार और दुमका में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि आगामी 2-3 घंटे में इन तीन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा शुरू होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.
रामगढ़ जिला में दिन में तो बारिश नहीं हुई, लेकिन शाम को 6 से 7 बजे के बीच एक घंटा तक जमकर बारिश हुई. गरज के साथ हुई वर्षा के दौरान बिजली भी चमकी.