15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी : कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति में 50 प्रतिशत की कटौती, पर प्लांटों में नहीं

एचइसी : कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति में 50 प्रतिशत की कटौती, पर प्लांटों में नहीं

रांची : कोरोना के मद्देनजर एचइसी के अधिकारियों ने अपने दफ्तरों में सोशल डिस्टैंसिंग के तहत कर्मियों की उपस्थिति में 50 प्रतिशत कटौती कर दी है. वहीं प्लांटों में मजदूरों की उपस्थिति में कोई कटौती नहीं की गयी है. इतना ही नहीं, सोमवार से पूरे आठ घंटे काम करने से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है. प्रबंधन के इस निर्णय से प्लांटों में काम कर रहे मजदूरों में आक्रोश है.

हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि कंपनी के उच्च अधिकारी कोरोना संक्रमण से इतने डरे हुए हैं कि आपस में एक साथ बैठक तक नहीं कर रहे हैं. कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी है, लेकिन प्लांटों में सोशल डिस्टैंसिंग को ताक पर रख कर कर्मी एक साथ काम करने को मजबूर हैं.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा बैठक का आयोजन नहीं करने के कारण एडहॉक भुगतान के लिए संपन्न हुए त्रिपक्षीय समझौता के तहत केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय भी स्थगित है. इसके अलावा क्वार्टरों में बाउंड्री व गैरेज निर्माण करने से संबंधित नीतिगत फैसला भी लटका है.

कंपनी के बकाये पैसे की वसूली में भी विलंब हो रहा है. इस कारण मजदूरों के वेतन भुगतान में भी विलंब हो रहा है. इसकी चिंता प्रबंधन को नहीं है. उन्होंने प्रबंधन से आग्रह किया कि मजदूरों की तरह वे लोग भी काम में तेजी लायें, जिससे समय पर वेतन का भुगतान हो सके.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें