एचइसी के 20 से अधिक भवन वर्षों से खाली, हर माह लाखों का नुकसान
एचइसी के 20 से अधिक भवन वर्षों से खाली, हर माह लाखों का नुकसान
रांची : एचइसी के 20 से अधिक भवन वर्षों से खाली हैं. इस कारण एचइसी को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. एचइसी आवासीय परिसर के ई टाइप में नेक्सजेन बिल्डिंग भी एक वर्ष से अधिक समय से खाली है, लेकिन इसका अभी तक टेंडर नहीं हुआ. इन भवनों को टेंडर के माध्यम से किसी भी निजी कंपनी को दिया गया होता, तो एचइसी को लाखों रुपये राजस्व मिलता.
वर्तमान में नेक्सजेन बिल्डिंग, आर्टिजन हॉस्टल के कई कमरे, मिडिल स्कूल नंबर-04 सहित 20 भवन खाली हैं. लंबे समय से भवन खाली रहने के कारण जर्जर भी हो गये हैं. नेक्सजेन से एचइसी को प्रतिमाह करीब तीन लाख रुपये किराया मिलता था, लेकिन प्रबंधन द्वारा उस भवन को खाली कराने से लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
उक्त भवन पूर्व सीएमडी जीपी पांडेय के कार्यकाल में लीव लाइसेंस पर आवंटित किया गया था. पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष ने इस भवन के आवंटन के आधार पर ही वर्ष 2018 में एचइसी गेस्ट हाउस के सामने का भवन एक न्यूज चैनल को लीव लाइसेंस में दिया था. इस भवन के आवंटन पर पूर्व सीवीओ ने आपत्ति जतायी थी.
इसके बाद प्रबंधन ने उक्त भवन का आवंटन रद्द कर दिया. तब से उक्त भवन से भी एचइसी को किराया नहीं आ रहा है. एचइसी के अधिकारी किसी भी भवन का टेंडर निकालने में अब संकोच कर रहे हैं.
Post by : Pritish Sahay