रांची : एचइसी परिसर हुआ राममय, मंदिरों में हुई विशेष पूजा

अयोध्या में जब रामलला विराजमान हो रहे थे, तब ट्रस्ट की ओर से सूर्य मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद बस स्टैंड चौक पर हजारों लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2024 7:27 AM

रांची: अयोध्या में सोमवार को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एचइसी परिसर स्थित विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. शाम में मंदिरों में दीप जलाये गये. इसमें क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. मंदिरों में महाआरती, धार्मिक अनुष्ठान, महाप्रसाद वितरण और दीपोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गये. सेक्टर टू शनि मंदिर, गायत्री मंदिर, सेक्टर तीन दुर्गा मंदिर, जगन्नाथपुर मंदिर, धुर्वा स्थित हनुमान मंदिर, सूर्य मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, जेपी मार्केट स्थित दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, सीटीओ रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर, डैम साइड शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा-पाठ किया गया. इस मौके पर चौक-चौराहों को सजाया गया था.

एचइसी धुर्वा बस स्टैंड चौक पर प्रसाद का वितरण किया गया. अयोध्या में जब रामलला विराजमान हो रहे थे, तब ट्रस्ट की ओर से सूर्य मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद बस स्टैंड चौक पर हजारों लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया. ट्रस्ट के समीर कुमार ने बताया कि ऐसा आयोजन देखने का अवसर मिला, यह सौभाग्य की बात है. श्रीराम अपने घर में विराजमान हुए हैं. वर्षों बाद यह अवसर आया है. इस अवसर पर पूजा पाठ से वातावरण में नयी ऊर्जा का प्रवाह हुआ है.

Next Article

Exit mobile version