एचइसी ने आवसीय परिसर की हाट बंदोबस्ती की निविदा रद्द की

एचइसी प्रबंधन ने आवासीय परिसर में तीन हाटों की बंदोबस्ती निविदा रद्द कर दी है. यह निविदा राज फन एन आर्ट को दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:41 PM

रांची. एचइसी प्रबंधन ने आवासीय परिसर में तीन हाटों की बंदोबस्ती निविदा रद्द कर दी है. यह निविदा राज फन एन आर्ट को दी गयी है. जिन जगहों की निविदा रद्द की गयी है, उनमें धुर्वा डेली मार्केट, सेक्टर तीन बाजार व सेक्टर-टू बाजार शामिल हैं. निविदा रद्द करने की सूचना पत्र के माध्यम से प्रबंधन ने राज फन एन आर्ट को भेज दी है. जिसमें लिखा गया है कि मासिक रेंट समय पर जमा नहीं करने, प्रबंधन द्वारा तय राशि से अधिक वसूली करने की कई शिकायत मिलने, प्रबंधन द्वारा 18 नवंबर 2023, 18 दिसंबर 2023, 26 दिसंबर 2023, 20 फरवरी 2024, 26 फरवरी 2024 व 15 मार्च 2024 को भेजे गये नोटिस के बाद भी लाइसेंस फीस नहीं देने को लेकर कदम उठाया गया है. वहीं निविदा रद्द होने के बाद राज फन एन आर्ट की ओर से आरके सिंह ने एचइसी सीएमडी को पत्र लिख कर हाट बंदोबस्ती की निविदा फिर से बहाल करने की मांग की. साथ ही प्रबंधन द्वारा लगाये गये आरोप का जवाब लिखा है. मालूम हो कि पिछले दिनों पिछले दिनों तीनों बाजार के व्यवसायियों ने निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली करने का आरोप ठेकेदार के कर्मियों पर लगाया था और धुर्वा थाना का घेराव भी किया था. वहीं ठेकेदार द्वारा भी धुर्वा थाना में कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर हाट-बाजार में राशि वसूली नहीं करने देने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version