HEC कर्मियों को कब मिलेगा वेतन, BJP नेताओं की निदेशकों के साथ हुई बैठक में दिया गया आश्वासन

एचइसी की बैठक में कंपनी को चलाने की विस्तृत कार्ययोजना भी साझा की. इसके अलावा दुकानों के नये रेट पर भी सहमति बनी. कर्मियों को संभवत होली से पहले दो माह का वेतन मिलेगा,

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 12:07 PM
an image

एचइसी के निदेशकों के साथ सांसद संजय सेठ व भाजपा नेता विनय जायसवाल की बैठक हुई. बैठक में कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान, उत्पादन एवं दुकानों के किराया पर चर्चा हुई. इस मौके पर निदेशक ( वित्त) ने आश्वासन दिया कि होली से पहले कर्मियों को वेतन का भुगतान किया जायेगा.

उन्होंने कंपनी को चलाने की विस्तृत कार्ययोजना भी साझा की. इसके अलावा एचइसी की दुकानों के नये रेट पर भी सहमति बनी. बैठक में कहा गया कि सारे निदेशक की उपस्थिति में लोअर व मिडिल अधिकारियों से कंपनी चलाने की विस्तृत कार्ययोजना साझा की जाये, ताकि लोअर व मिडिल अधिकारियों एवं प्रबंधन के बीच विश्वास बहाल हो सके.

इससे कंपनी को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी. बैठक में निदेशक वित्त आरके द्विवेदी, कार्मिक निदेशक एके बेहेरा, नगर प्रशासक आरके झा व प्रभाकर शर्मा के अलावा अधिकारियों के तरफ से पीएस पासवान, पुनेंदु दत्त मिश्रा, तनवीर आलम, सुभाष चंद्रा व यूनियन के प्रतिनिधियों में रमाशंकर प्रसाद, विकास तिवारी, जीतू लोहरा, रामकुमार नायक, विमल महली,दुकानदार संघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

दो माह का मिलेगा वेतन :

एचइसी कर्मियों को संभवत होली से पहले दो माह का वेतन मिलेगा, जबकि सांसद ने तीन माह का वेतन देने की मांग की थी. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह संभव नहीं है. क्योंकि, कुछ पैसा उत्पादन के क्षेत्र में भी लगाना है, ताकि उत्पादन नियमित रूप से हो सके.

Exit mobile version