15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HEC कर्मियों ने किया आंदोलन, दुकानें बंद करायीं, सड़क जाम की

सुबह 8.30 बजे कर्मी धुर्वा गोलचक्कर से रैली के रूप में एचइसी चेक पोस्ट पहुंचे और बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये. इससे आने-जानेवाले निजी वाहन, स्कूल बस और ट्रक समेत कई वाहन जाम में फंस गये.

रांची : बकाया 20 माह के वेतन भुगतान और एचइसी को चलाने के लिए रोड मैप देने की मांग को लेकर एचइसी कर्मियों ने सोमवार को एचइसी परिसर को बंद कराया. ‘एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति’ के बैनर तले सैंकड़ों कर्मी सुबह 7:00 बजे से ही आवासीय परिसर में सीठीओ रोड, धुर्वा बस स्टैंड, डैम साइड होते हुए जेपी मार्केट, मियां कॉलोनी, जगरनाथपुर, सेक्टर-2 में दुकानों को बंद कराया. वहीं, सड़क पर चले रहे ऑटो व बस को भी गंतव्य तक जाने नहीं दिया.

सुबह 8:30 बजे कर्मी धुर्वा गोलचक्कर से रैली के रूप में एचइसी चेक पोस्ट पहुंचे और बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये. इससे आने-जानेवाले निजी वाहन, स्कूल बस और ट्रक समेत कई वाहन जाम में फंस गये. जाम में हाइकोर्ट के जज, अधिवक्ता, सचिवालय कर्मी भी फंसे. पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद एक तरफ से लोगों को हटाया गया. इसके बाद वाहनों को आने-जाने दिया गया. इस दौरान एचइसी कर्मी व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी भी हुई. कर्मियों ने सड़क पर कुड़ा इकट्ठा करके आग लगाकर विरोध किया.

Also Read: HEC ने समय पर पूरा नहीं किया काम, NCL ने बैन अवधि छह माह बढ़ायी
आज क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालय का तालाबंदी करेंगे कर्मी

एचइसी के कर्मियों ने सोमवार को आंदोलन के दौरान क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालय (केंद्रीय) का घेराव किया. समिति के भवन सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय श्रमायुक्त इस मामले में हस्तक्षेप करें और कर्मियों का बकाया वेतन का भुगतान करायें. अगर क्षेत्रीय श्रमायुक्त ऐसा नहीं करते हैं, तो मंगलवार को कार्यालय का तालाबंदी करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें