Loading election data...

Ranchi News : एचइसी कर्मियों को मिला एक माह का वेतन

छठ पूजा से पूर्व भी 15 दिनों के वेतन का किया था भुगतान

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:58 PM

रांची. एचइसी कर्मियों को प्रबंधन ने सोमवार को एक माह का वेतन भुगतान किया. इससे कर्मियों को थोड़ी राहत मिली. वहीं प्रबंधन ने छठ पूजा से पूर्व 15 दिनों के वेतन का भुगतान किया था. मालूम हो कि गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी में कर्मियों का 27 माह का वेतन बकाया हो गया है. वहीं कच्चे माल की कमी के कारण प्लांटों में उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. इधर, हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने एक माह के वेतन का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन जल्द ही सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति करेगा. इसके लिए प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कर्मियों से आह्वान किया कि चालू वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में उत्पादन पर ध्यान दें. एचइसी रहेगा तभी सभी मांग पूरी होगी.

सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी

एचइसी में सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए कर्मियों से फॉर्म भरवाया गया है. जिसकी स्क्रूटनी व अन्य प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी. वहीं अस्थायी कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके बाद सप्लाई कर्मियों को उनके कार्यस्थल में प्रवेश दिया जायेगा. एचइसी प्रबंधन लगभग 1450 सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति करेगा. जिसके लिए नियमावली भी बनायी गयी है. अस्थायी कर्मियों को इसका पालन करना होगा. उन्हें न्यूनतम वेतन 765.69 रुपये प्रतिदिन मिलेगा. वहीं एचइसी द्वारा अधिसूचित छुट्टियां मिलेंगी. प्रबंधन अपने हिसाब से अस्थायी कर्मियों से प्लांटों, कार्यालय व आवासीय परिसर में कार्य लेगा. मालूम हो कि एचइसी की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण प्रबंधन ने पिछले एक वर्ष से सप्लाई कर्मियों के उनके कार्यस्थल पर जाने पर रोक लगा दी है. जिसे लेकर सप्लाई कर्मियों ने आंदोलन भी किया था. बाद में प्रबंधन के आश्वासन के बाद सप्लाई कर्मियों ने मुख्यालय, प्लांटों में स्थायी कर्मियों, निदेशकों को प्रवेश करने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version