Ranchi news : हाइकोर्ट में मुकदमा करेंगे एचइसी कर्मी, आज से चलाया जायेगा चंदा अभियान

हटिया कामगार यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय. यूनियन की अगली बैठक में मुकदमे की तैयारी और आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:59 PM

रांची. एचइसी कर्मी 24 माह के बकाया वेतन को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर करेंगे. इसको लेकर हटिया कामगार यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक यूनियन कार्यालय में लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी को बचाने तथा कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान कराने के लिए झारखंड हाइकोर्ट में मुकदमा करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील की गयी. वहीं, सोमवार से चंदा अभियान प्लांटों के अंदर चलाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा हटिया कामगार यूनियन कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक व शाम में 4.00 बजे से रात 8.00 बजे तक चंदा जमा अभियान चलाया जायेगा.

यूनियन की अगली बैठक 25 को होगी

यूनियन के महासचिव एमपी रामचंद्रन ने कहा कि यूनियन की अगली बैठक 25 अगस्त को होगी. इसमें मुकदमे की तैयारी और आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी. बैठक में एमपी रामचंद्रन, कमलेश भारतीय, आरके शाही, अर्जुन रविदास, पीएन प्रसाद, जीसी सुधांशु, भानु चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version