एचइसी को पानी नहीं मिल रहा, उत्पादन प्रभावित
एचइसी को पानी नहीं मिल रहा, उत्पादन प्रभावित
रांची : हटिया डैम से एचइसी के फाउंड्री फोर्ज प्लांट (एफएफपी) को पानी नहीं मिलने से उत्पादन प्रभावित हुआ है. सोमवार एवं गुरूवार को एफएफपी को प्रोसेस वाटर नहीं मिला. प्रबंधन ने रविवार की जगह गुरूवार को कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देकर एक दिन की भरपाई कर ली है.
लेकिन सोमवार को भी पानी न मिलने से काम करने में परेशानी हुई. गौरतलब है कि एचइसी की स्थापना के समय ही हटिया डैम का निर्माण किया गया था. प्लांट व आवासीय परिसर में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए डैम का निर्माण हुआ था. लेकिन डैम में पानी की कमी के कारण सरकार ने प्लांट में भी पानी की कटौती शुरू कर दी है.
एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में सिर्फ आवासीय परिसर में ही सोमवार एवं गुरूवार को जलापूर्ति नहीं होती थी. यह कटौती कई वर्षो से हो रही है. लेकिन एचइसी के प्लांट में प्रोसेस वाटर की कटौती कभी नहीं हुई थी. आवासीय परिसर में आबादी बढ़ने तथा डैम के क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण कार्य का असर जलापूर्ति पर पड़ा है.
Post by : Pritish Sahay