13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीजधारकों के खिलाफ एचइसी प्रबंधन की कार्रवाई अनुचित : एनके यादव

लीजधारकों के खिलाफ एचइसी प्रबंधन की कार्रवाई अनुचित : एनके यादव

रांची : नागरिक अधिकार पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि एचइसी प्रबंधन की ओर से लीजधारकों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई अनुचित है. प्रबंधन ने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को लीज पर जो आवास आवंटित किये हैं, वह वर्तमान में जर्जर अवस्था में हैं. आवासीय कॉलोनियों में स्थित सैकड़ों आवासों में नाली और ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है.

बारिश के दिनों में आवास में वर्षा और गंदी नालियों का पानी आ जाता है. वहीं, बरसात के दिनों में ऊपरी तल्लेवाले कई आवासों के छत से पानी टपकता रहता है. कई आवासों की छतें व दीवारें जर्जर और कमजोर हो चुकी हैं. प्रबंधन द्वारा जर्जर आवासों का कभी मेंटेनेंस नहीं किया जाता है.

दूसरी तरफ, आवासों के लीजधारक अपने खर्च से दरवाजे, खिड़कियां, छत आदि की मरम्मत कराते हैं, तो उन्हें रोका जाता है. श्री यादव ने कहा कि एचइसी प्रबंधन प्रत्येक वर्ष लीजधारकों से आवासों के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए वसूल रहा है. लेकिन प्रबंधन द्वारा जर्जर आवासों की मरम्मत नहीं करायी जाती है. उन्होंने प्रबंधन से दीर्घकालीन लीजधारकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की मांग की.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें