Ranchi News : एचइसीकर्मियों का आरोप, 26 माह का बकाया वेतन नहीं देना चाह रहा प्रबंधन

कर्मियों ने कहा : नवंबर से वेतन रेगुलर करने की साजिश रच रहा है प्रबंधन. इसे लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन और हटिया कामगार यूनियन ने औद्योगिक अशांति होने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:38 PM
an image

रांची. एचइसी में कर्मचारियों, अधिकारियों और श्रमिक संगठनों ने फिर से 28 माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग तेज कर दी है. सबका कहना है कि प्रबंधन पिछले 26 माह के बकाये वेतन का भुगतान नहीं कर अब नवंबर महीने से वेतन रेगुलर करने की साजिश रच रहा है. इसे लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन और हटिया कामगार यूनियन ने औद्योगिक अशांति होने की भी बात कही है.

कानून को ताक पर रख कर काम कर रहा प्रबंधन

वहीं हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि पिछले एक माह से एचइसी प्रबंधन सभी श्रम कानूनों को ताक पर रखकर कार्य करा रहा है. इसमें कैंटीन सुविधा के बंद रहने, शौचालय व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने सहित मेडिकल सुविधा नहीं देना शामिल हैं. साथ ही आठ घंटे तक अधिकारियों और कर्मियों को प्लांटों के अंदर बंधुआ मजदूर बनाकर रखा जा रहा है.

28 माह से नहीं मिल रहा सैलरी स्लिप

लालदेव सिंह ने आगे कहा कि कर्मचारियों तथा ठेका मजदूरों की आशा पर प्रबंधन ने पानी फेर दिया है. प्रबंधन अब 28 माह में से 26 माह का बकाया वेतन भुगतान नहीं करके नवंबर माह से नियमित वेतन देने की बात कह रहा है. वहीं बकाया वेतन राशि उपलब्ध होने पर एरियर के रूप में देने की बात कही जा रही है. यही कारण है कि प्रबंधन पिछले 28 माह से सैलरी स्लिप नहीं दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version