Loading election data...

एचइसी प्रबंधन ने वर्क कॉन्ट्रैक्ट के लिए निविदा निकाली

एचइसी प्रबंधन ने एचएमबीपी प्लांट में फैब्रिकेशन कार्य के लिए वर्क कॉन्ट्रैक्ट निकाला है. जिसकी अंतिम तिथि चार मई तक रखी गयी है. प्रबंधन ने न्यूनतम मानदेय 562.21 रुपये से लेकर 765.69 रुपये निर्धारित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:58 PM

रांची. एचइसी प्रबंधन ने एचएमबीपी प्लांट में फैब्रिकेशन कार्य के लिए वर्क कॉन्ट्रैक्ट निकाला है. जिसकी अंतिम तिथि चार मई तक रखी गयी है. प्रबंधन ने न्यूनतम मानदेय 562.21 रुपये से लेकर 765.69 रुपये निर्धारित किया है. इधर एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को सिर्फ आश्वासन दे रहा है. सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार की नियुक्ति प्रक्रिया पिछले सितंबर माह से की जा रही है. इसे लेकर सप्लाई कर्मी लगातार आंदोलनरत हैं. इसके बाद भी प्रबंधन सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार की नियुक्ति नहीं कर रहा है और वर्क कॉन्ट्रैक्ट के लिए निविदा निकाल रहा है. जबकि सप्लाई कर्मी प्लांट में जाकर कार्य करने लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन जल्द इसपर निर्णय नहीं लेता है, तो किसी भी अधिकारी और कर्मी को मुख्यालय के अंदर जाने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version