HEC News : इसरो के लिए एचइसी ने बनायी व्हील बोगी, रॉकेट को लॉन्चिंग पैड तक ले जाने में मिलेगी मदद

HEC News, Jharkhand News, रांची (राजेश झा) : एचइसी ने इसरो के लिए व्हील बोगी सिस्टम का निर्माण किया है. यह उपकरण एचइसी में पहली बार बनाया गया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि व्हील बोगी सिस्टम का वजन लगभग 85 टन है. यह एक प्रकार का वाहन है, जिसकी मदद से रॉकेट को लॉन्चिंग पैड तक ले जाया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2021 2:52 PM
an image

HEC News, Jharkhand News, रांची (राजेश झा) : एचइसी ने इसरो के लिए व्हील बोगी सिस्टम का निर्माण किया है. यह उपकरण एचइसी में पहली बार बनाया गया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि व्हील बोगी सिस्टम का वजन लगभग 85 टन है. यह एक प्रकार का वाहन है, जिसकी मदद से रॉकेट को लॉन्चिंग पैड तक ले जाया जाता है.

व्हील बोगी सिस्टम का उपयोग रॉकेट एकीकरण और इसरो के रॉकेट लॉचिंग ऑपरेशन में किया जायेगा. व्हील बोगी प्रणाली रॉकेट एकीकरण भवन से लॉचिंग स्थल तक पीएसएलवी रॉकेट के साथ लगभग 1500 टन वजन परिवहन करने में सक्षम है. इसरो ने व्हील बोगी सिस्टम का डिजाइन दिया था. इस उपकरण का डिस्पैच मार्च के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा.

Also Read: Lalu Prasad Yadav : AIIMS में भर्ती लालू प्रसाद के लिए अब भी RIMS के पेइंग वार्ड का ये रूम है रिजर्व, पढ़िए क्या है पूरा मामला

एचइसी के अधिकारी ने बताया कि व्हील बोगी सिस्टम का निर्माण काफी जटिल पद्धति के साथ किया गया है. इस उपकरण को बनाने में स्पेशल एलॉय स्टील का उपयोग किया गया है. वहीं स्पेशल लोड बियरिंग लगा है. जिससे वजन पड़ने पर कंपन नहीं होगा. साथ ही स्पेशल स्टील में जंग भी नहीं लगेगी. यह उच्च ताप को भी आसानी से सहन कर सकता है.

Also Read: Jharkhand Naxal Breaking News : झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान घायल, मुठभेड़ जारी

इसकी इकाइयों की छोटी सी विफलता पूरे पीएसएलवी प्रक्षेपण कार्यक्रम को खतरे में डाल सकती है. निर्माण प्रक्रिया का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा कम मिश्र धातु इस्पात संरचना की वेल्डिंग, विभिन्न वस्तुओं के सटीक मशीनिंग और ट्रांस्पोर्टर प्रणाली की भिन्नता है. एचइसी के एफएफपी प्लांट में व्हील बोगी सिस्टम का फोर्जिंग व कास्टिंग किया गया है. वहीं, एचएमबीपी में मशीनिंग व एसेंबलिंग का कार्य किया जा रहा है.

Also Read: Hajj pilgrimage 2021 : कोरोना के कारण क्या इस बार भी हज यात्रा हो जायेगी स्थगित, पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version