20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HEC ने समय पर पूरा नहीं किया काम, NCL ने बैन अवधि छह माह बढ़ायी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एचइसी दौरे के क्रम में सीएमडी ने अधिकारियों को एनसीएल के अधिकारियों से इस बारे में वार्ता करने को कहा है.

रांची : गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी के लिए प्रतिदिन नयी-नयी परेशानी उभर कर सामने आ रही है. एनसीएल ने एचइसी को पूर्व में दिये कार्यादेश को समय पर डिस्पैच नहीं करने पर बैन अवधि छह माह के लिए बढ़ा दिया है. इस कारण एचइसी को एनसीएल द्वारा निकाले गये 450 करोड़ का कार्यादेश मिलने में परेशानी हो सकती है. निविदा भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर थी, जिसे एचइसी ने पत्राचार कर तीन सप्ताह के लिए बढ़ाने को कहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एचइसी दौरे के क्रम में सीएमडी ने अधिकारियों को एनसीएल के अधिकारियों से इस बारे में वार्ता करने को कहा है. मालूम हो कि नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड ने पांच पीजी क्रशर के लिए टेंडर निकाला है. देश में पीजी क्रशर सिर्फ एचइसी ही बना सकता है. वर्तमान में एनसीएल में जो क्रशर लगा है, उसमें दो का निर्माण एचइसी में हुआ है और दो को रूस की कंपनी ने डिस्पैच किया था. यह क्रशर पुराना हो गया है. इसलिए इसके स्थान पर पांच नये क्रशर लगाये जायेंगे.

Also Read: HEC में सुरक्षा अधिकारी ही पैसा लेकर कराता था अवैध निर्माण, ऑडियो रिकाॅर्डिंग आया सामने

इसका उपयोग मध्य प्रदेश के दुधिचूआ व जयंत कोलफील्ड में किया जायेगा. इसके लिए कंपनी ने ग्लोबल टेंडर निकाला है. वर्ष 2012 में एनसीएल से एचइसी को स्पेयर पार्ट्स के लिए कार्यादेश मिला था, जिसे एचइसी ने समय पर पूरा नहीं किया था. इसको लेकर एनसीएल ने एचइसी को बैन लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें