Jharkhand News: वेतन को लेकर जिन्हें ज्यादा समस्या हो रही है, वह HEC छोड़ सकते हैं : CMD नलिन सिंघल
लंबित वेतन भुगतान और नियमित वेतन भुगतान को लेकर HEC के सीएमडी ने कहा मैं कोई आश्वासन नहीं दे सकता हूं. आप लोग काम पर ध्यान दें. वेतन को लेकर जिन्हें ज्यादा समस्या हो रही है, वे कंपनी छोड़कर जा सकते हैं.
Jharkhand News: एचईसी के सीएमडी नलिन सिंघल ने शुक्रवार को कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रतिनिधियों ने कर्मियों की समस्याओं की जानकारी दी. साथ ही लंबित वेतन भुगतान और नियमित वेतन भुगतान के बारे में सवाल किये. इस पर सीएमडी ने कहा : मैं कोई आश्वासन नहीं दे सकता हूं. आप लोग काम पर ध्यान दें. वेतन के बारे में आप ही बताइये कि कैसे भुगतान किया जाये. वेतन को लेकर जिन्हें ज्यादा समस्या हो रही है, वे कंपनी छोड़कर जा सकते हैं. सीएमडी ने यह भी कहा कि एचईसी के मुद्दे पर छह मार्च को दिल्ली में अहम बैठक होगी. एचइसी को आगे कैसे चलाना है, बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा.
बैठक में मौजूद यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्लांट में कार्यरत सभी कर्मचारी कार्य करने को इच्छुक हैं, लेकिन अधिकारी कार्य करवाना नहीं चाहते हैं. इस पर अधिकारियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारियों ने कभी कार्य बंद नहीं कराया. अधिकारियों ने सीएमडी एवं निदेशकों से कहा कि यूनियन के पदाधिकारी प्लांट के अंदर स्वयं जाकर कामगारों के बीच काम करने को कहें. इसके बाद बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. बैठक के बाद यूनियन के पदाधिकारियों और अधिकारियों के बीच एचइसी मुख्यालय के बाहर तू-तू मैं-मैं भी हुई.
मालूम हो कि पिछले दिनों अधिकारियों ने वेतन की मांग को लेकर एचइसी के निदेशक उत्पादन का घेराव किया था और उन्हें छह घंटे तक एचएमबीपी मुख्यालय के बाहर निकलने नहीं दिया था. उस समय निदेशक उत्पादन ने अधिकारियों से कहा था कि वह कोई भी निर्णय अकेले नहीं ले सकते हैं. जल्द ही सभी निदेशकों के साथ सीएमडी को वेतन भुगतान सहित कर्मचारियों की अन्य मांगों पर जानकारी देंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को सीएमडी नलिन सिंघल दिल्ली से रांची पहुंचे. अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यालय में बैठक की.
Also Read: झारखंड परिवहन विभाग ने HEC के 5 एकड़ जमीन पर किया दावा, जानें क्या है मामला