रांची: एचइसी प्रबंधन ने धुर्वा स्थित संत थॉमस स्कूल का लीज एग्रीमेंट रद्द कर दिया है. एचइसी का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा शर्त के अनुरूप राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिसे लेकर कई बार नोटिस भी दिया गया. इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंतत: प्रबंधन को विद्यालय का लीज एग्रीमेंट रद्द करना पड़ा. एचइसी प्रबंधन की नोटिस में कहा गया है कि 28 लाख रुपये का रेंटल चार्ज एक अगस्त 2021 से बकाया है.
एचइसी द्वारा स्कूल प्रबंधन को 5.39 एकड़ जमीन आवंटित की गयी थी. इसके अलावा स्कूल के कब्जे में 0.26 एकड़ और जमीन है. अतिरिक्त ली गयी जमीन का रेंटल किराया 28 लाख रुपये बकाया है, जिसका प्रबंधन भुगतान नहीं कर रहा है. अब एचइसी ने इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लीज एग्रीमेंट रद्द करने का निर्णय लिया है.
एचइसी प्रबंधन ने 31 दिसंबर से पूर्व स्कूल परिसर खाली करने के लिए कहा है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि अगर स्कूल प्रबंधन स्वत: पूरी जमीन खाली नहीं करता है, तो बल प्रयोग कर खाली कराया जायेगा. वहीं स्कूल के प्राचार्य रेव डॉ एमओ ऊमेन जूनियर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने अतिरिक्त जमीन वापस करने को लेकर एचइसी प्रबंधन को पूर्व में जानकारी दी थी. वहीं जिस दर से जमीन की राशि मांगी जा रही है, उसे भी कम करने को कहा गया था. जो भी विवाद है, उसे प्रबंधन के साथ बैठकर सुलझाया जायेगा. अगर विवाद नहीं सुलझता है, तो स्कूल प्रबंधन कोर्ट की शरण में जायेगा.
संत थॉमस स्कूल, धुर्वा भारत में मार्थोमा सीरियन चर्च के मार्थोमा एजुकेशनल सोसाइटी बिहार द्वारा 1967 में स्थापित एक शैक्षिक संस्थान है. स्कूल की शुरुआत 1972 में हुई. 1982 में आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा देनेवाला पहला बैच निकला. यह मारथोमा एजुकेशनल सोसाइटी के तहत पंजीकृत है, जो 1973 से स्कूल का प्रबंधन कर रही है. स्कूल में वर्तमान में 3400 विद्यार्थी हैं. यहां कक्षा केजी से 10वीं तक की पढ़ाई होती है.