22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 जनवरी को फिर एचईसी मुख्यालय का घेराव करेंगे अधिकारी, नहीं होगा काम

हमने सात दिन का अल्टीमेटम दिया था. समयसीमा खत्म हो चुकी है. एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 16 जनवरी को एचईसी के सभी अधिकारी आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे और उस दिन एचईसी मुख्यालय का घेराव करेंगे.

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचईसी) में 16 जनवरी को कोई काम नहीं होगा. इस दिन एचईसी के सभी कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे और मुख्यालय का घेराव करेंगे. एचईसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है. एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दो जनवरी को कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. इस संबंध में उच्च प्रबंधन को एक चिट्ठी भी लिखी गई. इस चिट्ठी में स्पष्ट किया गया था कि सात दिन के भीतर एचईसी के कर्मचारियों की समस्याओं पर गौर करते हुए उसके निदान की पहल की जाए, लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नहीं मिला. एसोसिएशन ने कहा कि पत्र के जरिए प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं हुआ है.

सात दिन के अल्टीमेटम की समयसीमा खत्म

एसोसिएशन ने कहा है कि प्रबंधन ने हमारी चिट्ठी पर क्या विचार किया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. कहा कि हमने सात दिन का अल्टीमेटम दिया था. समयसीमा खत्म हो चुकी है. एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 16 जनवरी को रांची के धुर्वा स्थित एचईसी के सभी अधिकारी आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे और उस दिन एचईसी मुख्यालय का घेराव करेंगे. एसोसिएशन ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से एचईसी मुख्यालय का घेराव किया जाएगा.

लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई कंपनी

बता दें कि एचईसी इस साल भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सका. फलस्वरूप उसे 350 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर नहीं मिल पाया. इसके घाटे में लगातार वृद्धि हो रही है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन क्वार्टर में करीब 250 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. थर्ड क्वार्टर के लिए प्रबंधन ने कंपनी के लिए 230 करोड़ के वर्क ऑर्डर का लक्ष्य तय किया था, लेकिन कंपनी इसे हासिल नहीं कर पाई. ज्ञात हो कि कंपनी के स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को डेढ़ साल से भी अधिक समय से वेतन नहीं मिला है. कंपनी के तीनों कारखानों में उत्पादन ठप हो चुका है. यहां के कर्मचारी आते हैं और हाजिरी लगाकर चले जाते हैं.

Also Read: इसरो के हर स्वदेशी मिशन के लिए जरूरी है एचईसी, बना रहा है एक और लांच पैड व क्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें