HEC में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, जानकारी के बाद भी प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई
अधिकारी व सुरक्षा कर्मी निर्माण कार्य की जानकारी मिलने के बाद उक्त स्थल पर दल-बल के साथ गये. मामले की जानकारी भी ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.
एचइसी आवासीय परिसर में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों को नहीं है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. एचइसी आवासीय परिसर के जेपी मार्केट में पक्का दुकान का निर्माण किया जा रहा है, पंचमुखी मंदिर के पास दो दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. वहीं राजेंद्र भवन के पास भी निर्माण कार्य जारी है. इन सभी जगहों पर हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी, कर्मी व सुरक्षा कर्मियों को है, लेकिन कार्रवाई नहीं जा रही है.
अधिकारी व सुरक्षा कर्मी निर्माण कार्य की जानकारी मिलने के बाद उक्त स्थल पर दल-बल के साथ गये. मामले की जानकारी भी ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद भी अवैध निर्माण जारी है.मालूम हो कि पूर्व में एचइसी नगर प्रशासन विभाग की ओर से अवैध निर्माण की जानकारी देने के लिए दूरभाष संख्या जारी की गयी थी.
इस नंबर पर लोगों ने अवैध निर्माण की जानकारी भी दी, लेकिन एचइसी नगर प्रशासन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में सीनियर डीजीएम इंचार्ज टाउनशिप राजीव कुमार झा से दूरभाष पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.