HEC कर्मियों के घरों में आयी खुशियां, प्रबंधन ने किया 2 माह के वेतन का भुगतान
एचइसी ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए उत्पादन लक्ष्य 300 करोड़ निर्धारित किया है. वहीं प्लांटों में कच्चे माल की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करने की योजना बनायी है.
एचइसीकर्मियों को सोमवार को एक साथ दो महीने के वेतन का भुगतान प्रबंधन की ओर से किया गया. वहीं वेतन भुगतान होने पर एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन ने पिछले दिनों सांसद संजय सेठ व भाजपा नेता विनय जायसवाल के साथ हुई बैठक में दिये गये आश्वासन को पूरा किया है. वेतन मिलने से कर्मियों का उत्साह बढ़ेगा और चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी नई ऊंचाई पर पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि कार्यादेश की कमी नहीं है. कच्चे माल की आपूर्ति होने से एचइसी का उत्पादन बढ़ेगा.
300 करोड़ का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया :
एचइसी ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए उत्पादन लक्ष्य 300 करोड़ निर्धारित किया है. वहीं प्लांटों में कच्चे माल की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करने की योजना बनायी है. अधिकारी ने बताया कि एचइसी के प्लांटों में कई ऐसे उपकरण 80 प्रतिशत तक बने हुए हैं. आर्थिक संकट दूर होते ही निश्चित ही प्लांटों का उत्पादन बढ़ेगा.
निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन एचएमबीपी एडमिन बिल्डिंग में किया गया. मुख्य अतिथि पीके बेहरा (महाप्रबंधक, एचएमटीपी) की उपस्थिति में अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान, उपाध्यक्ष खेत्रों मोहन टुडू, महासचिव पूर्णेंदु दत्त मिश्रा, संयुक्त सचिव रोशन कुमार, अमित कुमार मिश्रा,
सुभाष चंद्रा, शशि कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार नायक, उप कोषाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर श्री बेहरा ने कहा कि सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बिना किसी ईर्ष्या और द्वेष के एचइसी के हित में कार्य करना चाहिए.