HEC क्षेत्र से हटाया गया अवैध निर्माण, आगे भी जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिख कर अवैघ निर्माण हटाने में एचइसी को मदद करने की बात कही थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2023 11:44 AM
an image

एचइसी नगर प्रशासन की ओर से गुरुवार को आवासीय परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत सुबह 9.30 बजे जेपी मार्केट स्थित आशा मेडिकल हॉल से की गयी. वहां 1500 स्क्वायर फीट में नर्सिंग होम बनाया जा रहा था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं लोगों की भीड़ और विरोध को देखते हुए बुलडोजर चालक वहां से भाग गया.

इसके बाद अभियान को रोक दिया गया. एचइसी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र लिख कर अवैघ निर्माण हटाने में एचइसी को मदद करने की बात कही थी. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मुहैया कराया गया था. अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण हटाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर तिरंगा यात्रा निकाली

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर एचइसी कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली और खुशी का इजहार किया. तिरंगा यात्रा सुबह 10:30 बजे धुर्वा गोलचक्कर से शुरू हुई. इसमें एचइसी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. एचइसी के प्लांटों में मोबाइल लाॅन्चिंग पैड, इओटी क्रेन सहित कई उपकरण का निर्माण किया गया है. मौके पर प्रेमशंकर पासवान, पूर्णेंदु दत्त मिश्र, शशि कुमार, सुभाष चंद्रा, धनंजय कुमार आदि मौज्ूद थे

नहीं मिला ठोस आश्वासन माेर्चा का प्रदर्शन जारी

एचइसी कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर एचइसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा मुख्यालय के समक्ष किया जा रहा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. मोर्चा की आमसभा गुरुवार को मुख्यालय के समक्ष लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. यहां कर्मियों को संबोधित करते हुए भुवन सिंह ने प्रबंधन के साथ वार्ता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा करने का प्रबंधन ने सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन समय सीमा की कोई जानकारी नहीं दी. आमसभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आगे आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए मोर्चा की बैठक 26 अगस्त को नेहरू पार्क में होगी.

Exit mobile version