Jharkhand News: भारी उद्योग मंत्रालय ने HEC को आर्थिक मदद करने से किया इंकार, जारी रहेगा आंदोलन
गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी को फिलहाल भारी उद्योग मंत्रालय आर्थिक सहयोग नहीं करेगा. मंत्रालय ने एचइसी के निदेशकों को अपने संसाधन से ही कार्यशील पूंजी की व्यवस्था करने और कर्मियों को वेतन का भुगतान करने को कहा है
रांची: गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी को फिलहाल भारी उद्योग मंत्रालय आर्थिक सहयोग नहीं करेगा. मंत्रालय ने एचइसी के निदेशकों को अपने संसाधन से ही कार्यशील पूंजी की व्यवस्था करने और कर्मियों को वेतन का भुगतान करने को कहा है. एचइसी के सीएमडी नलिन सिंघल, कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना और निदेशक विपणन सह उत्पादन राणा एस चक्रवर्ती ने दिल्ली में नवनियुक्त सचिव से मुलाकात की.
अधिकारियों ने सचिव को एचइसी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. इस पर सचिव ने कहा कि जल्द ही एचइसी को निदेशक वित्त व निदेशक उत्पादन देने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने निदेशकों से एचइसी काे भविष्य में चलाने का रोड मैप देने को कहा.
सचिव का रुख सकारात्मक : राणा
दिल्ली से लौटने के बाद निदेशक विपणन सह उत्पादन राणा एस चक्रवर्ती ने पिछले नौ दिनों से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों को दिल्ली में हुई बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नये सचिव का रुख एचइसी को लेकर सकारात्मक है. लेकिन, कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कैसे होगा, इसका कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि सीएमडी नलिन सिंघल अगले सप्ताह रांची आ सकते हैं.
जारी रहेगा अधिकारियों का आंदोलन :
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में भारी उद्योग सचिव से वार्ता के बाद कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है. वहीं, सरकार और प्रबंधन की तरफ से भी कोई उच्चस्तरीय पहल नहीं की गयी है. इसको देखते हुए मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. अधिकारियों का कहना है कि 13 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. दोनों निदेशक जनवरी 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. प्रबंधन द्वारा कई बार एचइसी को आगे चलाने के लिए रोड मैप भारी उद्योग मंत्रालय को भेजा गया है. ऐसे में जब तक सीएमडी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.