Jharkhand News: HEC रेलवे क्रॉसिंग के पास बनेगा आरओबी, जाम से मिलेगी मुक्ति

एचइसी के एफएफपी प्लांट स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2022 11:36 AM

एचइसी के एफएफपी प्लांट स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दिया है. अधिकारी ने बताया कि चांदनी चौक से लेकर रेलवे फाटक क्रॉसिंग तक 650 मीटर आरओबी का निर्माण कार्य और एचइसी अंडरपास के पास के बगल में एक और अंडरपास बनाया जायेगा. आरओबी चार लेन का होगा, जो 24 मीटर चौड़ा होगा. इसके बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

जाम से मिलेगी मुक्ति:

डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि रेलवे क्राॅसिंग बनाने के लिए जल्द टेंडर होगा. राज्य सरकार से इसको लेकर सहमति बन गयी है. आरओबी चार लेन का होगा. आरओबी बनने से चांदनी चौक से एचइसी आवासीय परिसर आने-जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. ट्रेनों के गुजरने पर फाटक बंद कर दिया जाता है. इस कारण जाम लग जाता है.

एचइसी में पांचवें दिन भी काम ठप, वार्ता विफल

बकाया वेतन और एचइसी के भविष्य को लेकर सशंकित एचइसी के अधिकारियों ने पांचवें दिन भी सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसके कारण प्लांटों में काम ठप रहा. धरना दे रहे अधिकारियों को शाम 4.00 बजे निदेशकों की समिति ने वार्ता के लिए सम्मेलन कक्ष में बुलाया. कमरे में सिर्फ निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीएमडी दिल्ली में भारी उद्योग सचिव से मुलाकात करेंगे और उनकी मांगों से उन्हें अवगत करायेंगे.

निदेशक कार्मिक ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कार्य स्थल पर लौट जायें. इस पर अधिकारियों ने ठोस आश्वासन नहीं मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जब तक सीएमडी एचइसी के बारे में रोड मैप की जानकारी नहीं देते हैं, उनका आंदोलन जारी रहेगा. अधिकारियों का कहना है कि उनका 12 माह का वेतन बकाया हो गया है. वेतन नहीं मिलने से अब राशन दुकानदार भी राशन देने से मना कर रहे हैं. बच्चों की स्कूल फीस कई माह से बकाया है.

Next Article

Exit mobile version