एचइसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा में शामिल आठ श्रमिक संगठनों के नेताओं ने सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष आमसभा में कर्मियों से काम पर लौटने का आह्वान किया. कहा कि एचइसी के अच्छे दिन आयेंगे. मोर्चा में शामिल सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, भारी उद्योग संयुक्त सचिव विजय मित्तल, प्रधान सचिव निखिल गजराज व एचइसी प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल के साथ हुई वार्ता के बारे में कर्मियों को जानकारी दी.
आमसभा की अध्यक्षता करते हुए कृष्णमोहन सिंह ने कहा कि दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री सहित अन्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एचइसी के अच्छे दिन आयेंगे. प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया है. रमाशंकर प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद एमपी रामचंद्रन रामकुमार नायक एसजे मुखर्जी आदि ने कहा कि जल्द ही वेतन भुगतान होगा.
कर्मचारी और अधिकारी काम करने का माहौल बनायें और उत्पादन पर ध्यान दें. मौके पर जीतू लोहरा, विकास तिवारी, विमल महली, लालदेव सिंह, राज कुमार साही, सुनील कुमार, तरुण कुमार, रामेंद्र कुशवाह, चिराग बारला, दीपक कुमार, संजय सिन्हा सहित सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे.