एचइसी कर्मियों ने प्रबंधन को फिर दी चेतावनी, 27 फरवरी तक मांगें पूरी करें, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
बैठक में एचइसी बचाओ जन संघर्ष समिति में शामिल विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में श्रमिक नेताओं ने कर्मियों से एकजुट होकर आंदोलन का समर्थन करने की बात कही.
रांची : 20 माह के बकाया वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर एचइसी कर्मियों का आंदोलन पिछले 40 दिनों से जारी है. रविवार को कर्मियों की बैठक हटिया कामगार यूनियन कार्यालय में लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी बचाओ जन संघर्ष समिति में शामिल विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में श्रमिक नेताओं ने कर्मियों से एकजुट होकर आंदोलन का समर्थन करने की बात कही.
वहीं, प्रबंधन को चेतावनी दी गयी कि अगर 27 फरवरी तक समिति की मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो उग्र आंदोलन की घोषणा की जायेगी. बैठक में भवन सिंह, दिलीप सिंह, मनोज पाठक, हरेंद्र प्रसाद यादव, रामकुमार नायक, प्रकाश कुमार, सुशील वाजपेयी, एमपी रामचंद्रन, एसजे मुखर्जी, केपी साहू, रामजनम आदि उपस्थित थे.