एचइसी सप्लाइकर्मियों का प्रदर्शन तीन जून को
एचइसी के सप्लाइकर्मी फिर मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति की बैठक सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष मजदूर कैंटीन में वाई त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई.
रांची. एचइसी के सप्लाइकर्मी फिर मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति की बैठक सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष मजदूर कैंटीन में वाई त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. पिछले सितंबर माह से सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है. प्रबंधन जब तक सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार की नियुक्ति नहीं करता है, तब तक उन्हें प्लांटों में प्रवेश करने की अनुमति दे. सप्लाइकर्मी एचइसी की रीढ़ हैं. सप्लाई कर्मियों से काम नहीं लेने के कारण एचइसी के प्लांट के अंदर और आवासीय परिसर में व्यवस्था दिन प्रतिदिन खराब हो रही है. उत्पादन शून्य हो गया है और आवासीय परिसर की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक ध्वस्त हो गयी है. इस मौके पर वाई त्रिपाठी ने कहा कि अब सप्लाइकर्मी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. तीन जून को एचइसी मुख्यालय के समक्ष सुबह नौ बजे से प्रदर्शन किया जायेगा. सप्लाइकर्मियों को एकजुट करने के लिए समिति के सदस्य आवासीय परिसर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर कर्मियों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करेंगे. बैठक में भवन सिंह, दिलीप सिंह, मनोज पाठक, रंथू लोहरा, शारदा देवी, प्रमोद कुमार और जितेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है