एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने एचएमबीपी एडीएम बिल्डिंग का किया घेराव

सप्लाई कर्मियों ने प्रबंधन से काम पर रखने और प्लांटों के अंदर प्रवेश देने की मांग की. हटिया डीएसपी के नेतृत्व में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता, कल कार्मिक निदेशक के साथ होगी बैठक.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:58 PM

रांची. एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने काम पर रखने व प्लांटों के अंदर प्रवेश देने की मांग को लेकर मंगलवार को एचएमबीपी एडीएम बिल्डिंग का घेराव किया. सप्लाई कर्मी सुबह 9.00 बजे एकजुट हुए और बिल्डिंग के अंदर धरना पर बैठ गये. कर्मियों का कहना था कि प्रबंधन ठेकेदार की नियुक्ति की बात कह कर पिछले सितंबर माह से कर्मियों को टाल रहा है. इससे कर्मियों में हताशा बढ़ गयी है. प्रबंधन या तो कर्मियों को काम पर वापस ले या सभी तरह का बकाया, वेतन का भुगतान करे. वहीं, एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के मनोज पाठक ने बताया कि एचएमबीपी इंचार्ज संजय सिन्हा के साथ समिति के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कर्मियों को प्लांट के अंदर प्रवेश देने की मांग की गयी. इस पर उन्होंने कार्मिक निदेशक से दूरभाष पर वार्ता की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. शाम पांच बजे तक सप्लाई कर्मी धरना पर बैठे रहे और एडीएम बिल्डिंग से एक भी अधिकारियों को बाहर नहीं निकलने दिया. शाम 5.30 बजे हटिया डीएसपी के नेतृत्व में सप्लाई कर्मियों ने प्रबंधन के साथ वार्ता की. बैठक में निर्णय लिया गया कि नौ मई को कार्मिक निदेशक के साथ समिति की बैठक होगी. इसमें मांगें रखी जायेंगी. सप्लाई कर्मी शाम 7:00 बजे एचएमबीपी बिल्डिंग से बाहर निकले. धरना में मुख्य रूप से भवन सिंह, मनोज पाठक, दिलीप सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, रंथू लोहरा, शैलेश कुमार, प्रमोद कुमार, वाई त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, शांति देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version