एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने तीन घंटे तक किया चक्का जाम

हटिया डीएसपी और धुर्वा थाना इंचार्ज की पहल पर हटे कर्मी. प्रबंधन ने सीएमडी से वार्ता के बाद जानकारी देने की बात कही. मुख्यालय के समक्ष सुबह 8.00 से 11.00 बजे तक जमे रहे कर्मी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:58 PM

रांची. एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने प्लांटों में प्रवेश देने व बकाया वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष चक्का जाम किया. कर्मचारी सुबह 8.00 से 11.00 बजे तक मुख्यालय के समक्ष जमे रहे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एक भी स्थायी कर्मी और अधिकारी को मुख्यालय में नहीं जाने दिया गया. बाद में हटिया डीएसपी व धुर्वा थाना इंचार्ज की पहल पर सप्लाई कर्मी मुख्यालय के समक्ष से हटे.

इस बाबत एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के मनोज पाठक ने बताया कि मुख्यालय गेट के अंदर डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने प्रबंधन प्रतिनिधि के साथ समिति के सदस्यों की वार्ता करायी. डीएसपी ने प्रबंधन से पूछा कि पूर्व में हुई बैठक का कोई मसौदा है. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया नहीं. डीएसपी ने कहा कि वार्ता हवा-हवाई नहीं होगी, लिखित में होगी. अगर कर्मी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हैं, तो इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन पर होगी. वहीं, प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि सीएमडी से वार्ता कर समिति के सदस्यों को अवगत कराया जायेगा. इस मौके पर भवन सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

पांच यूनियन के नेताओं ने निदेशक कार्मिक के समक्ष रखीं मांगें

रांची. एचइसी कर्मियों की मांगों को लेकर शुक्रवार को एचइसी की पांच यूनियनों के प्रतिनिधियों ने निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा के साथ बैठक की. इस बाबत यूनियन के लालदेव सिंह ने बताया कि बैठक में मासिक वेतन मई के प्रथम सप्ताह में भुगतान करने, वर्ष 2018 में एचइसी में योगदान करने वाले टेक्निकल कामगारों को 30 अप्रैल तक पदोन्नति देने, बैंक से कर्ज लेने वाले कर्मचारी का बैंक बकाया प्रबंधन द्वारा भुगतान करने, ठेका मजदूरों को अविलंब काम पर भेजने, प्लांट के अंदर पीने के पानी की व्यवस्था करने, शौचालयों की सफाई कराने व टाउनशिप से राजस्व की वसूली में तेजी लाने की मांग की गयी. इस पर निदेशक कार्मिक ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बैठक में केपी साहू, एमपी रामचंद्रन, प्रकाश कुमार, बिमल महली, चिराग बारला, शनि सिंह, एसजे मुखर्जी, संजय सिन्हा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version