प्लांटों में प्रवेश देने की मांग को लेकर एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये, 10 जून को एचइसी मुख्यालय का घेराव करेगी एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति.
रांची. प्लांटों में प्रवेश देने की मांग को लेकर एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने शनिवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के बैनर तले सप्लाई कर्मी सुबह 8.30 बजे एचइसी मुख्यालय के समक्ष जुटे और दोपहर 1.00 बजे तक डटे रहे.
सप्लाई कर्मियों को संबोधित करते हुए समिति के मनोज पाठक ने कहा कि तीन जून को निदेशक उत्पादन ने सात जून तक सप्लाई कर्मियों को प्लांट के अंदर काम पर लेने की बात कही थी. लेकिन, प्रबंधन सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है. उन्होंने कहा कि 10 जून को एचइसी मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. इस दौरान अधिकारी व कर्मचारियों को प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को दिलीप सिंह व भवन सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर आरके शर्मा, रंथू लोहरा, विजय साहू, प्रमोद कुमार, मुकेश सोनी, शारदा देवी, शांति देवी, लाल विकास नाथ शाहदेव, मोइन अंसारी आदि उपस्थित थे.16 से एचइसी की पांच यूनियनें एक साथ करेंगी आंदोलन
रांची. एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति में शामिल पांच यूनियनों की सभा शनिवार को एफएफसी शेड में लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन की अक्षमता के कारण एचइसी की स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है. इस दौरान प्रबंधन से 15 जून तक बकाया वेतन का भुगतान करने, जनवरी से पे स्लिप देने, 2018 बैच के टेक्निकल कामगारों की पदोन्नति, सीपीएफ लेजर, फॉर्म 16 देने और सप्लाई मजदूरों को काम पर लेने की मांग की गयी. अगर प्रबंधन मांगें पूरी नहीं करता है, तो 16 जून से तीनों प्लांटों में काम बंद करके उग्र आंदोलन किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि निदेशक उत्पादन ने पूर्व में कहा था कि एचइसी की स्थिति में जल्द सुधार होगा और मई माह का वेतन दिया जायेगा. लेकिन, सुधार की जगह स्थिति खराब हो गयी है. क्वार्टरों के लीज एग्रीमेंट करने से एचइसी को करोड़ों रुपये मिलेंगे, दुकानों का किराया वर्षों से बकाया है, जिसकी वसूली के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. प्लांटों में पीने का पानी नहीं, शौचालय में पानी नहीं है. कैंटीन कई माह से बंद है. इसके बावजूद कर्मी आठ घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रबंधन एचइसी को चलाने में बिलकुल अक्षम साबित हो रहा है. सभा को प्रकाश कुमार, रामकुमार नायक, शनि सिंह, एसजे मुखर्जी, एमपी रामचंद्रन, सीएस दास, राजेश सिंह, बिमल महली व चिराग बारला ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है