एचइसी के सप्लाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, आज उलगुलान रैली में होंगे शामिल

एचइसी बचाओ जनसंघर्ष मजदूर समिति के मनोज पाठक ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार नियुक्त करे और उन्हें प्लांटों में प्रवेश करने की अनुमति दे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:59 PM

रांची. एचइसी सप्लाई कर्मियों ने शनिवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने काम लो, दाम दो के नारे लगाये. एचइसी बचाओ जनसंघर्ष मजदूर समिति के मनोज पाठक ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार नियुक्त करे और उन्हें प्लांटों में प्रवेश करने की अनुमति दे. उन्हाेंने कर्मियों को बताया कि प्रबंधन ने 23 अप्रैल को वार्ता करने की बात कही है. वहीं, निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की न्याय उलगुलान रैली में एचइसी के सभी कामगार शामिल होंगे और एचइसी को बचाने के लिए मांग पत्र सौंपेंगे. साथ ही 22 माह के बकाया वेतन व अन्य मांगों से इंडिया गठबंधन के नेताओं को अवगत करायेंगे. सुबह 10.00 बजे एचइसी के सभी कर्मी गोलचक्कर के पास एकत्र होकर प्रभात तारा मैदान पहुंचेंगे. सभा को दिलीप सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, रमेश चंद्र पांडे, वाई त्रिपाठी व शारदा देवी ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version