एचइसी को मिलेगी कास्ट रोल्स बनाने की तकनीक
देश में मांग को देखते हुए एचइसी कास्ट रोल्स बनाने की तैयारी में है. यह स्टील कंपनियों के उपयोग में आता है. इस संबंध में रूस की कंपनी मेसर्स ओजेडपीवी से तकनीक लेने के संबंध में बातचीत हुई है.
रांची : देश में मांग को देखते हुए एचइसी कास्ट रोल्स बनाने की तैयारी में है. यह स्टील कंपनियों के उपयोग में आता है. इस संबंध में रूस की कंपनी मेसर्स ओजेडपीवी से तकनीक लेने के संबंध में बातचीत हुई है. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने पहल की है. रूस की कंपनी एचइसी को कास्ट रोल्स के लिए तकनीक देने के लिए तैयार है. वर्तमान में भारतीय स्टील कंपनियां चीन से कास्ट रोल्स मंगाती हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण देश में कास्ट रोल्स की सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं एचइसी में फ्रोजन रोल्स का निर्माण होता है, लेकिन इसकी मांग अब कम हो गयी है, क्योंकि स्टील कंपनियां कास्ट रोल्स की ही मांग कर रही हैं.