एचइसी को भेल से मिलेगा 20 क्रेन बनाने का कार्यादेश

भेल एचइसी को कच्चे माल की आपूर्ति करेगा और कार्यशील पूंजी भी देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 12:27 AM

रांची. एचइसी को भेल से जल्द ही बड़ा कार्यादेश मिलने की संभावना है. इसकी जानकारी पिछले दिनों सीएमडी केएस मूर्ति ने अधिकारियों को दी थी. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि भेल से एचइसी को करीब 20 क्रेन का कार्यादेश मिलना है. यह करीब 220 करोड़ रुपये का होगा.भेल एचइसी को कच्चे माल की आपूर्ति और कार्यशील पूंजी भी मुहैया करायेगा. अधिकारी ने यह भी बताया कि भेल के पास क्रेन का बड़ा ऑर्डर है. वहीं, एचइसी को विभिन्न श्रेणी के क्रेन बनाने का महारत हासिल है. एचइसी ने अभी तक विभिन्न क्षमता के 550 से अधिक क्रेन का डिस्पैच किया है. अगर भेल से क्रेन का कार्यादेश मिलता है, तो एचइसी एक बार फिर पटरी पर आ जायेगा. मालूम हो कि कार्यशील पूंजी के अभाव में एचइसी में लगभग सात माह से उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. कर्मी पिछले 74 दिनों से आंदोलनरत हैं.

आंदोलन समाप्त नहीं करा पा रहा प्रबंधन

एचइसी प्रबंधन ने पिछले दिनों कर्मियों को एक माह का वेतन भुगतान किया है. इसके बावजूद प्रबंधन सप्लाई कर्मियों का आंदोलन समाप्त नहीं करा रहा है. एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि शनिवार को समिति का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक एसडी सिंह से मिला और सप्लाई कर्मियों की मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सीएमडी ने आश्वासन दिया था कि सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक सप्ताह में ठेकेदार बहाल कर दिया जायेगा. इसके बावजूद ठेकेदार की नियुक्ति नहीं की गयी है. सप्लाई कर्मी कार्य करने को तैयार हैं, लेकिन उनकी उपस्थित कहां दर्ज होगी ? इस पर निदेशक उत्पादन ने कहा कि कार्मिक निदेशक से बात कर वह जानकारी देंगे. इस पर प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा. प्रतिनिधिमंडल में भवन सिंह, दिलीप सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version