आज से एचइसी निदेशकों को मुख्यालय व प्लांटों में प्रवेश करने नहीं देंगे अधिकारी
धुर्वा गोलचक्कर में सुबह 10.30 बजे से धरना-प्रदर्शन करेंगे एचइसी के अधिकारी.
रांची. कर्मियों को 22 माह का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किये जाने से नाराज एचइसी के अधिकारी शनिवार से निदेशकों को एचइसी मुख्यालय व प्लांटों में प्रवेश करने नहीं देंगे. एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि एचइसी कर्मियों को तीन वर्षों से केवल आश्वासन ही मिल रहा है. अब आंदोलन उग्र होगा. शनिवार को धुर्वा गोलचक्कर में सुबह 10.30 बजे से धरना-प्रदर्शन भी किया जायेगा.
ज्ञात हो कि एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं उच्च प्रबंधन के साथ शुक्रवार को एचइसी मुख्यालय में बैठक हुई. बैठक में एसोसिएशन ने राउरकेला स्टील प्लांट से मिले 23.4 करोड़ रुपये में से बकाया 22 माह का वेतन भुगतान करने की मांग की. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है. वेंडर व कार्यशील पूंजी के लिए उक्त राशि का इस्तेमाल किया जायेगा. इस पर एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि अगर भेल से आये एचइसी के सभी निदेशक कर्मियों को बकाया वेतन का भुगतान नहीं करा सकते हैं, तो वह वापस भेल चले जायें और तभी आयें जब वेतन देने की स्थिति में हों. उन्हें शनिवार से मुख्यालय या प्लांटों में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. निदेशकों व प्लांट हेड काे एचइसी द्वारा मुहैया करायी गयी सरकारी गाड़ी को सेंट्रल ट्रांसपोर्ट में सरेंडर करने की बात कही गयी. बैठक में निदेशक कार्मिक एके बेहरा व निदेशक उत्पादन एसडी सिंह उपस्थित थे.