रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एचईसीकर्मियों का आंदोलन जारी है. 20 माह के बकाये वेतन भुगतान एवं एचईसी चलाने को लेकर रोड मैप देने सहित अन्य मांगों को लेकर एचईसीकर्मियों का आंदोलन रविवार को 20वें दिन भी जारी रहा. एचईसी बचाओ जन संघर्ष समिति के आह्वान पर 29 को एचईसी आवासीय परिसर बंद रखने की घोषणा की गयी है. एचईसी बचाओ जन संघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों से मातृ उद्योग एचईसी को बचाने में सहयोग की अपेक्षा है. इसके लिए हो रहे आंदोलन में सबका समर्थन चाहिए. इसे लेकर कर्मियों ने आवासीय परिसर में रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान इलाके में बाजार व स्कूल बंद रहेंगे. वाहनों व ऑटो का परिचालन भी बाधित रह सकता है.
आंदोलन के लिए मांगा समर्थन
एचईसी बचाओ जन संघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों से मातृ उद्योग एचईसी को बचाने में सहयोग की अपेक्षा है. इसके लिए हो रहे आंदोलन में सबका समर्थन चाहिए. उन्होंने कहा कि एचइसी रहेगा तो दुकान, कारोबार चलेगा. बच्चे स्कूल जायेंगे और बुजुर्गों का इलाज संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि बंदी को सफल बनाने के लिए आवासीय परिसर में कर्मियों की अलग-अलग टोली मोटरसाइकिल से भ्रमण करेगी. समिति के भवन सिंह ने कहा कि सरकार को हर हाल में कार्यशील पूंजी देनी होगी. लालदेव सिंह ने कहा कि सरकार की नियत कारखाना के प्रति सही नहीं है. सरकार एचईसी को बंद करने की साजिश कर रही है. इसलिए सभी कर्मी मजबूरी में आंदोलन कर रहे हैं.
Also Read: रांची में सड़क पर क्यों उतरे एचईसी के अधिकारी
एचईसी परिसर के ये स्कूल आज रहेंगे बंद
एचईसी कर्मियों द्वारा सोमवार को आवासीय परिसर में बंदी को लेकर संत थॉमस स्कूल, केराली स्कूल, विवेकानंद विद्यामंदिर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कैंब्रियन धुर्वा, सर्वोदय स्कूल और डीएवी धुर्वा प्रबंधन ने स्कूल बंद करने की घोषणा की है.
Also Read: मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्री कही जाने वाली एचईसी क्यों है बंद होने के कगार पर