रांची : एचइसी के श्रमिक संगठन 22 फरवरी को भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और घेराव करेंगे. एचइसी संघर्ष समिति की बैठक में सोमवार को लालदेव सिंह की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया. समिति के भवन सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को एचइसी मुख्यालय से सुबह 11 बजे सरकारी उद्योग बचाओ, एचइसी बचाओ, देश बचाओ रैली निकाली जायेगी. यह रैली मुख्यालय से निकल कर बिरसा चौक तक जायेगी. यहां भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एचइसी को बचाने की शपथ ली जायेगी. उन्होंने कहा कि एचइसी संघर्ष समिति से हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के अलग होने पर आंदोलन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कर्मियों से आह्वान किया कि एकता को मजबूत बनाये रखें और भारी संख्या में मुख्यालय पहुंचे. बैठक में लिये गये फैसले को सभी श्रमिक संगठनों के कर्मियों के समक्ष रखा गया. बैठक में राम कुमार नायक, भवन सिंह, हरेंद्र प्रसाद, रामकुमार नायक, विमल महली, दिलीप सिंह, मनोज पाठक, सनी सिंह, एसजे मुखर्जी, चिरांग बारला, राजेंद्र कुमार, आरके साही, जीसी सुधांशु उपस्थित थे.
हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने एचइसी संघर्ष समिति की बैठक में जानकारी दी कि त्रिपक्षीय वार्ता 19 फरवरी को उप मुख्य श्रमायुक्त के धनबाद स्थित श्रम भवन में होगी. वार्ता में एचइसी की समिति के घटक के अलावा एचइसी प्रबंधन के लोग भी शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे से होगी.
Also Read: रांची के 1350 रामभक्तों को लेकर आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना, बाबूलाल मरांडी ने साझा की यादें