profilePicture

Ranchi news : एचइसी के अस्थायी कर्मियों को चार माह बाद भी नहीं मिली इएसआइ सुविधा

चार माह में नौ अस्थायी कर्मियों का बेहतर इलाज के अभाव में हो गया निधन. कर्मियों में बढ़ता जा रहा आक्रोश, प्रबंधन के खिलाफ कभी भी हो सकता है आंदोलन.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2025 7:09 PM
an image

रांची. एचइसी में अस्थायी रूप से बहाल सप्लाई कर्मियों को चार माह बाद भी इएसआइ की सुविधा नहीं मिल रही है. इस कारण कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. इसको लेकर कई कर्मी प्रतिदिन मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2024 से लेकर 15 मार्च के दौरान नौ से अधिक सप्लाई कर्मियों का निधन इलाज के अभाव में हो गया है. इनमें बुधवा लोहरा, बिरसा मुंडा, अनिल कुमार, मसी तिर्की, सुधीर केरकेट्टा, जगदेव मिर्धा, मनोज नायक, राजू उरांव तिर्की व फुकन उरांव शामिल हैं. इधर, इलाज की सुविधा नहीं मिलने से सप्लाई कर्मियों का आक्रोश कभी भी प्रबंधन के खिलाफ भड़क सकता है.

प्रबंधन सिर्फ दे रहा आश्वासन

कर्मियों का कहना है कि एचइसी के श्रमिक संगठन व प्रबंधन ने सप्लाई कर्मियों को बहाल करते समय आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर अस्थायी रूप से बहाल लगभग 1200 कर्मियों को इएसआइ की सुविधा मिलने लगेगी. वहीं, इस संबंध में हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि इएसआइ की सुविधा देना प्रबंधन की मजबूरी है. प्रबंधन बार-बार आश्वासन देकर मामले को टाल रहा है. यूनियन ने प्रबंधन से जल्द से जल्द इएसआइ की सुविधा बहाल करने की मांग की है. अगर प्रबंधन जल्द सुविधा बहाल नहीं करता है तो अप्रैल माह में औद्योगिक अशांति होगी और इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. वहीं, हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि प्रबंधन एचइसी को चलाना नहीं चाहता है. इसलिए सिर्फ आश्वासन देकर कर्मियों को दिग्भ्रमित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version