जनता ऑटोमोबाइल को हरा कर सिटी हॉस्पिटल ने जीता खिताब
जनता ऑटोमोबाइल को नौ विकेट से हराया
हेहल चैंपियंस लीग खेल संवाददाता, रांची हेहल स्पोर्टिंग के तत्वावधान सर्ड मैदान में आयोजित हेहल चैंपियंस लीग का खिताब सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने जीत लिया. बुधवार को खेले गये फाइनल में उसने जनता ऑटोमोबाइल को नौ विकेट से हराया. जनता ऑटोमोबाइल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 19.4 ओवर में 168 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए सौरभ ने 54, बसंत ने 36, महेंद्र ने 32 और स्वप्निल ने 18 रन बनाये. सिटी हॉस्पिटल के सूरज ने तीन, जबकि अनुराग व हर्षवर्धन ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में सिटी हॉस्पिटल ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में एक विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए लकी ने 88 व सुशांत ने नाबाद 49 रन बनाये. सागर ने एक विकेट लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्रा ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर राज्य व जिला के कई पूर्व क्रिकेटर मौजूद थे. हेहल स्पोर्टिंग के अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव (पूर्व आइपीएस) ने सभी का स्वागत किया. मौके पर पूर्व क्रिकेटर एमएम सिद्दीकी, प्रशांत मुखर्जी, सुनील सिंह, प्रवीण देवघरिया, हेहल स्पोर्टिंग के सचिव कैलाश सिंह देव, कोषाध्यक्ष नवेंदु भारती, कमल शाहदेव, पंकज तिर्की, शक्ति तिर्की, कोच नागेंद्र मिश्रा, वरुण कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इससे पहले फाइनल मैच का उदघाटन आरडीसीए के सचिव शैलेंद्र कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है