crime news : पलामू के हेलमेट गिरोह ने डीपी ज्वेलर्स से लूटे थे डेढ़ करोड़ के जेवरात, आठ गिरफ्तार

अपराधियों के पास से 8.500 किलो चांदी, 420 ग्राम सोना, 91 हजार नगद, तीन कट्टा, दो पिस्टल, 24 कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:29 AM

रांची़ जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स दुकान में हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए पलामू के हेलमेट गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने डीपी ज्वेलर्स से डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात और 2.5 लाख रुपये नगद लूटा था. इस दौरान अपराधियों ने गोली चलाकर संचालक और उसके मित्र को जख्मी कर दिया था. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू निवासी विकास उर्फ विक्की कुमार, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अभिरंजन कुमार सिंह, गढ़वा निवासी मुकेश कुमार, सूरज कुमार विश्वकर्मा और पलामू निवासी रितेश वर्मा शामिल हैं. इनके पास से 8.500 किलोग्राम चांदी, 420 ग्राम सोना, 91 हजार नगद, तीन कट्टा, दो पिस्टल, 24 कारतूस, दो रामपुरी चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. डीपी ज्वेलर्स में विकास उर्फ विक्की कुमार, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा ने घटना को अंजाम दिया था. जबकि अन्य अपराधियों ने उनका साथ दिया था. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता व टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस गिरोह की रांची के बाद ओडिसा के बालासोर स्थित एसीआर ज्वेलर्स में घटना को अंजाम देने की याेजना थी. एक महीना तक दुकान की रेकी की : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह मामले का किंग पिन है. उसने लूट के बारे में पूरा टिप्स दिया. पुंदाग में रहकर उनलोगों ने एक महीना तक डीपी ज्वेलर्स की रेकी की थी. 28 जून को चार अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में लूटपाट की थी. तीन जगहों से सामान किया गया बरामद : एसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद तीन जगहों पर लूटे गये जेवर, हथियार और अन्य सामान छिपाया था. इसके बाद अपराधियों की निशानदेही पर रातू रोड के ऑक्सी होटल से दो हेलमेट, सफेद शर्ट, काला रंग का जूता और आसमानी रंग का जींस बरामद किया गया. इसके बाद पंडरा ओपी स्थित बजरा के सुभाष नगर स्थित एक भाड़े के मकान से घटना में इस्तेमाल लाल रंग की टी-शर्ट, काला रंग का जूता, एक लोडेड देशी कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल, 66 हजार रुपये, 420 ग्राम सोना, 66 ग्राम चांदी, फर्जी आधार कार्ड जब्त किया गया है. साथ ही पुंदाग ओपी राधारानी मंदिर रोड स्थित डायमंड अपार्टमेंट से दो पिस्टल, दस गोली, दो देशी कट्टा, दस गोली, 8.500 किलो चांदी, 25 हजार नकद, नौ मोबाइल, दो रामपुरी चाकू और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी पलामू, बिहार और ओडिसा से की गयी है. लूटकांड में शामिल पिंटू हत्या का है आरोपी, ले जायेगी रायपुर पुलिस : गिरफ्तार अपराधी पिंटू रायपुर में एक हत्या का आरोपी है. ट्रायल के दौरान वह फरार हो गया था. उसके ससुर जयप्रकाश गुप्ता ने रायपुर में होटल खोला था. वहीं एक व्यक्ति की जमीन विवाद में ससुर, दामाद व पुत्र ने मिलकर हत्या कर दी थी. पिंटू ट्रायल के दौरान फरार हो गया था. मामले में अन्य को उम्र कैद हुई है. उसे रायपुर पुलिस अपने साथ ले जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version