रांची. राज्य के 300 थानों में महिला हेल्प डेस्क को सुदृढ़ बनाया जायेगा. सीआइडी मुख्यालय ने इसके लिए 300 स्कूटी और 300 टैब की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूटी की खरीदारी के लिए टेक्नीकल बिड खुल गया है. फाइनांशियल बिड खुलने के बाद खरीदारी की प्रक्रिया होगी.
मुख्यालय की योजना प्रत्येक महिला हेल्प डेस्क को एक-एक स्कूटी और टैब उपलब्ध कराने की है. यह खरीदारी निर्भया फंड की राशि से होगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हेल्प डेस्क में एक महिला पुलिस पदाधिकारी होगी. सहयोग के लिए कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी होंगे.
किसी घटना की शिकार महिला या युवती को थाना जाकर किसी पुरुष पुलिसकर्मी के पास पीड़ा बताने में संकोच होता है. ऐसे में पीड़िता की सहायता के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में भी महिला हेल्प डेस्क को स्थापित करने के लिए कुछ सामानों की खरीदारी निर्भया फंड की राशि से हुई थी.