Loading election data...

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म होते ही ‘एक्स’ पर ट्रेंड करने लगा हेमंत_भैया_सबसे_बढ़िया

हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बनाने के बाद राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हमलोगों ने इनके षड्यंत्रकारी जालों को कुतरा है. हम आगे बढ़ रहे हैं. अब उनके ताबूत में हम आखिरी कील ठोकेंगे... आप घबराइए मत... हेमंत सोरेन हर एक कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा...

By Mithilesh Jha | January 20, 2024 10:57 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की पूछताछ खत्म होने के बाद सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर हेमंत सोरेन जबर्दस्त ट्रेंड करने लगे. ट्रेंडिंग की-वर्ड था- हेमंत_भैया_सबसे_बढ़िया. हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उनके समर्थकों ने ‘एक्स’ पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देनी शुरू की. केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के बारे में गंभीर टिप्पणियां कीं. इससे पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर उनके समर्थन में बैठे झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग उनको (सीएम को) फंसाने के लिए षड्यंत्र के जाल बिछा रहे हैं. सरकार बनाने के बाद राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हमलोगों ने इनके षड्यंत्रकारी जालों को कुतरा है. हम आगे बढ़ रहे हैं. अब उनके ताबूत में हम आखिरी कील ठोकेंगे… आप घबराइए मत… हेमंत सोरेन हर एक कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा…

हेमंत सोरेन के संबोधन के पहले और उसके बाद ‘एक्स’ पर तरह-तरह की टिप्पणी की गई. झारखंड मुक्ति मोर्चा गढ़वा ने लिखा- झारखंडी सरोकार को समर्पित हेमंत सरकार को केंद्र गिराना चाहता है. जांच एजेंसियों के सहारे मुख्यमंत्री को परेशान किया जा रहा है. ईडी की पूछताछ के विरोध में लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में गढ़वा से सैकड़ों झामुमो सिपाही रांची पहुंचें.

मन्नत सिंह बग्गा ने लिखा- हेमंत सोरेन जिंदाबाद. सबसे पहले बाहर निकलकर अपने कार्यकर्ता से भेंट किया. झामुमो जिंदाबाद. जोहार झारखंड. #हेमंत_भैया_सबसे_बढ़िया. कुंदन राज ने लिखा- गुरुजी के खिलाफ शूट ऐट साइट (देखते ही गोली मारने) का आदेश जारी हुआ था, जब वह अलग झारखंड की लड़ाई लड़ रहे थे. उस महान क्रांतिकारी का खून है हेमंत सोरेन की रगों में. दमन के खिलाफ हमारा संघर्ष पुराना है. जोर जुल्म के टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है. हेमन्त_भैया_सबसे_बढ़िया.

Also Read: हेमंत सोरेन से ईडी ने सात घंटे की पूछताछ, झारखंड के सीएम ने कहा- उनके ताबूत में आखिरी कील ठोंकेंगे

जेएमएम जामताड़ा ने पोस्ट किया- ईडी का रंगारंग कार्यक्रम मनरेगा घोटाले की जांच से शुरू हुआ. वो अचानक से रुक क्यों गया? क्यों एक सक्रिय नेता को महामहिम का कवच देकर झारखंड से भगा दिया गया? क्यों तत्कालीन सीएम को एक नोटिस तक नहीं मिला? घोटालेबाजों की इन्नोवा में क्यों घूमते थे वो?

ब्रह्मदेव पासवान लिखते हैं- केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा झारखंड के आदिवासी सीएम हेमंत सोरेन को जांच एजेंसी ईडी के द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है. अपनी माटी के लाल हेमंत सोरेन के लिए आज पूरे झारखंड की जनता खड़ी है.

जेएमएम पलामू ने लिखा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाए गए ये आरोप महज चुनावी हैं. झारखंड में अपनी निश्चित हार को देख ‘ताना-शाह’ बौखलाए हुए हैं. हम भी तैयार हैं. इनके इन हथकंडों से डरने या झुकने वाले नहीं हैं. हम डटकर इनका सामना करेंगे. जय हिंद, जय झारखंड.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने की पूछताछ, शाम में बढ़ी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

जेएमएम पूर्वी सिंहभूम ने लिखा- लोफिर आ गए हम. दिखाओ कितना है दम. राहुल केशरी ने कहा- लोगों ने कई कोशिशें कीं मुझे मिट्टी में दबाने की, उन्हें नहीं मालूम कि में बीज हूं, आदत है मेरी बार-बार उग जाने की. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ट्वीट किया- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं !


मैं इक जिंदा गवाही हूं,  मैं हेमंत का सिपाही हूं

राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुड्डू ने लिखा-

मुहब्बत की,

सियासत की,

नफासत की,

बगावत की,

मैं इक जिंदा गवाही हूं

मैं हेमंत का सिपाही हूं.

#हेमन्त_भैया_सबसे_बढ़िया

मनीष कुमार चौधरी ने लिखा- माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद. गिरफ्तार नहीं हुए हेमंत, ईडी की टीम लौट रही है वापस. मोहम्मद फुरकान अहमद ने कहा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई भाजपा आज अपने तोतों की मदद से मुख्यमंत्री को परेशान करना चाह रही है.

हंसराज मीणा ने लिखा- झारखंड की गलियों में जानवरों से ज्यादा ईडी के लोग घूम रहे हैं, लेकिन अपना बड़ा भाई हेमंत सोरेन डरने वाला नहीं है. हेमन्त_भैया_सबसे_बढ़िया

Also Read: VIDEO: सीएम आवास में ईडी की टीम, तीर-धनुष व बैंड-बाजे के साथ कांके रोड पर बैठे झामुमो कार्यकर्ता, कही ये बात

सन्नी शुक्ला उर्फ रोहन ने कहा- वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से. हेमं सोरेन जिंदाबाद… वहीं, एक शख्स ने लिखा- हौसला डगमगाएगा-डर भी डरायेगा, कुछ समझ ना आएगा. लेकिन, इसके बाद भी अगर टिके रहे, तो देखना जीतने से कोई न रोक पायेगा.

Exit mobile version