रांची़ कोल कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाये के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दूसरे दिन भी भाजपा पर हमलावर रहे. उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा है कि झारखंडियों के हक में इस बकाया राशि का एक-एक रुपये का विस्तृत ब्रेकअप केंद्र सरकार को कई बार दिया जा चुका है. फिर भी भाजपा सरकार द्वारा इसे लगातार नकारना हमारे अधिकारों पर किया जानेवाला एक कुंठित प्रयास है. हम इसे होने नहीं देंगे. झारखंड भाजपा अगर इस मुद्दे पर हम झारखंडियों के साथ अपनी आवाज बुलंद नहीं करती है, तो यह साफ माना जायेगा कि इस हकमारी में उनकी बराबर की सहभागिता है.
बाबूलाल से कहा- हमारी मांग हवा-हवाई नहीं
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम झारखंडियों की मांग हवा-हवाई नहीं है बाबूलाल जी. यह हमारे हक, हमारी मेहनत का पैसा है. झारखंडी हकों का आपका यह विरोध वाकई दुखद है. जब आपको अपने संगठन की पूरी ताकत लगा कर हमारे साथ खड़ा होना था, आप विरोध में खड़े हो गये. खैर, हम अपना हक अवश्य लेंगे, क्योंकि यह पैसा हर एक झारखंडी का हक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है