प्रतिनिधि, अनगड़ा : पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में खिजरी के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन के समर्थन में चुनावी सभा की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच साल में झारखंड को गर्त में धकेल दिया है. राज्य के मंत्री और उनके पीए की तिजोरी में जनता के करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. झारखंड निर्माण का विरोध करनेवाले सरकार के सहभागी बन बैठे हैं. हेमंत सरकार ने विगत पांच वर्षों में राज्य के विकास को लेकर कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया है. आदिवासी और मूलवासियों को उनका हक दिलाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को पूरे वर्ष मनाने की केंद्र सरकार की घोषणा एनडीए का शहीदों के प्रति सम्मान को दर्शाता है. कार्यक्रम को प्रत्याशी रामकुमार पाहन, जैलेन्द्र कुमार, सत्यदेव मुंडा, जिप सदस्य राजेंद्र शाही, पारसनाथ भोगता, नीलमोहन पाहन आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता सोहरैया बेदिया ने व संचालन शिवधर रजवार ने किया. मौके पर सुजीत कुमार सोनी, रौशन मुंडा, नंदलाल राम, कामेश्वर महतो, रामसाय मुंडा, रामकुमार दुबे, राजेश पाहन, राजनंदन साहू, काजल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है