बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोक पाने में हेमंत सरकार विफल : अमर बाउरी
श्री बाउरी ने आरोप लगाया कि पुलिस की बहाली में 16 जिलों में ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया गया है. हेमंत सरकार के चार साल पूरे हो गये, लेकिन जनहित में कोई काम नहीं हुआ. बालू की तस्करी की जा रही है.
रांची : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड को इस्लामिक स्टेट बनाने की तैयारी की जा रही है. झारखंड में सरकार द्वारा इसे बढ़ावा दिया जा रहा है. बांग्लादेश सहित अन्य जगहों से घुसपैठिये तेजी से प्रवेश कर रहे हैं. सरकार इसे रोक पाने में विफल है. श्री बाउरी रविवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीएम पर भ्रष्टाचार के मामले में संगीन आरोप हैं. जिन्होंने संविधान की रक्षा करने की कसम खायी है, आज वे कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. इडी द्वारा कई बार समन जारी करने के बाद भी हाजिर नहीं हो रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि वह डर गये हैं. सीएम भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं, तो उन्हें इडी कार्यालय जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड में बालू, कोयला की चोरी की जा रही है. पहाड़ों को ध्वस्त कर पत्थर माफिया नुकसान पहुंचा रहे हैं. पलामू से लेकर कोल्हान तक चोरी हो रही है.
आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक मंच
उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक मंच है. इसके बहाने झामुमो अपनी खोयी जमीन को तलाशने का प्रयास कर रहा है. भीड़ लगाने के लिए अबुआ आवास के लिए हल्ला किया जा रहा है. इस कार्यक्रम से जनता को सिर्फ छलने का काम किया जा रहा है. 2024 में जनता इसका जवाब देगी. श्री बाउरी ने आरोप लगाया कि पुलिस की बहाली में 16 जिलों में ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया गया है. हेमंत सरकार के चार साल पूरे हो गये, लेकिन जनहित में कोई काम नहीं हुआ. बालू की तस्करी की जा रही है. लेकिन आमजनों को बालू नहीं मिल रहा है. श्री बाउरी ने कहा कि जो लोग राम मंदिर के बारे में कटाक्ष करते थे, उन्हें पता होना चाहिए कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उदघाटन किया जा रहा है.
Also Read: रांची : सचिवालय स्वयं सेवकों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर किया था जानलेवा हमला