Loading election data...

हेमंत सरकार की चौथी वर्षगांठ आज : 4500 करोड़ की 350 योजनाओं का होगा शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री नगर विकास, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता व जल संसाधन विभाग की लगभग 350 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2023 12:08 AM
an image

रांची : झारखंड सरकार की चौथी वर्षगांठ पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 4500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वह 690 प्रयोगशाला सहायक, 137 टीजीटी शिक्षकों के अलावा 307 चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें 164 विशेषज्ञ चिकित्सक और 143 चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री नगर विकास, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता व जल संसाधन विभाग की लगभग 350 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास की जानेवाली प्रमुख योजनाओं में गिरिडीह में 100 बेडवाले क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण, रांची में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण फेज टू, कई जलापूर्ति योजनाओं और सड़क निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास-उदघाटन करेंगे. वह कई विभागों की योजनाओं का भी उदघाटन करेंगे. वह रांची स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क का उदघाटन करेंगे. पाकुड़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, डोमचांच, विश्रामपुर व धनवार शहरी जलापूर्ति योजना आदि का उदघाटन करेंगे.

Also Read: झारखंड सरकार के चार साल पर सीएम हेमंत सोरेन ने गिनायीं उपलब्धियां, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना
टाटा टिनप्लेट के साथ होगा एमओयू

कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग व टाटा टिनप्लेट की विस्तारित परियोजना के लिए एमओयू होगा. 1760 करोड़ रुपये का निवेश टाटा टिनप्लेट द्वारा किया जायेगा.

13 फोकस्ड स्कीम के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का होगा वितरण

राज्य सरकार की 13 फोकस्ड स्कीम के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया जायेगा. इसमें धोती, साड़ी-लुंगी योजना, कंबल वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट कार्ड योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, फूलो- झानो आशीर्वाद योजना, साइकिल के लिए डीबीटी, सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा.

चार वर्षों का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी सरकार

राज्य सरकार वर्ष 2020 से लेकर 2023 तक किये गये कार्यों पर एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी. इसमें सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होगा. वहीं आनेवाले समय किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी जायेगी.

Exit mobile version